WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी में रहते हुए कई सारे सुपरस्टार्स ने बड़ा नाम बनाया है। हर एक रेसलर का सपना होता है कि वो WWE में काम करते हुए जबरदस्त सफलता हासिल करने में सफल हो। WWE सालों से टॉप कंपनी के रूप में राज कर रही थी लेकिन 2019 में AEW की शुरुआत हुई।इसके बाद रेसलर्स को WWE के अलावा एक और बड़ा विकल्प मिल गया। AEW में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो अगर WWE में आ जाए तो उन्हें जबरदस्त सफलता मिलेगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW के 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE में जाकर जबरदस्त सफलता हासिल कर सकते हैं।4- WWE में डार्बी एलिन को सफलता मिल सकती है View this post on Instagram Instagram Postडार्बी एलिन को कुछ सालों तक कोई नहीं जानता था। हालांकि, AEW में आने के बाद से इस सुपरस्टार की किस्मत बदल गई। उनके पास एक अनोखा कैरेक्टर है और वो अपनी बढ़िया रेसलिंग स्किल्स के लिए फेमस हैं। उन्होंने AEW में काफी ज्यादा प्रभावित किया है और इसी वजह से उन्हें द स्टिंग जैसे दिग्गज रेसलर के साथ काम करने का मौका दिया गया है।उन्होंने AEW में TNT चैंपियनशिप भी जीती है। उनका टाइटल रन काफी अच्छा रहा था और फैंस भी इससे खुश थे। इससे साफ हो गया कि वो चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर सकते हैं। WWE में इस समय छोटे साइज के टैलेंटेड सुपरस्टार्स की कमी है। इसी वजह से डार्बी एलिन अच्छा विकल्प रहेंगे। View this post on Instagram Instagram Postवो WWE में अपने कैरेक्टर पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं और उन्हें यहां कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। AEW ने उन्हें हमेशा ही अच्छी तरह से बुक किया है। इसके बावजूद अगर वो अपनी पॉपुलैरिटी को अलग स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं तो WWE उनके लिए अच्छा विकल्प रहेगा। उन्हें WWE में आने के बाद जरूर बड़ी सफलता मिलेगी।