1- MJF
Ad
Ad
MJF के पास काफी टैलेंट है और वो आसानी से किसी भी कंपनी के टॉप सुपरस्टार बन सकते हैं। इस सुपरस्टार ने AEW में डेब्यू के बाद से ही लगातार अपने कैरेक्टर द्वारा काफी ज्यादा प्रभावित किया है। MJF ने AEW द्वारा काफी सफलता हासिल की है और वो इस समय कंपनी के सबसे बड़े हील हैं।
उन्हें इस गिमिक के साथ WWE में सफलता मिल सकती है। उनके पास अच्छी प्रोमो स्किल्स हैं और वो बढ़िया रेसलिंग करने के लिए भी जाने जाते हैं। MJF ने खुद संकेत दिए हैं कि 2024 में जब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा तो वो उसी कंपनी के लिए काम करेंगे जो उन्हें ज्यादा पैसे देगा। इस मामले में WWE को हराना काफी मुश्किल है।
Edited by Ujjaval Palanpure