WWE: WWE में इस समय कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स के पास चैंपियनशिप है। इस साल काफी नए स्टार्स को चैंपियन बनने का मौका मिला है। साथ ही दिग्गजों ने भी कई टाइटल्स पर अपना कब्जा जमाकर रखा है। हालांकि, WWE में एक सीमित समय के बाद टाइटल चेंज जरूर देखने को मिलते हैं।आगे जाकर कुछ अन्य सुपरस्टार्स को चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो मौजूदा चैंपियंस के टाइटल रन को एंड कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा चैंपियंस और उनके टाइटल रन को खत्म करने वाले संभावित सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे। 4- SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #JamieHayterSZN (-_•)@GOATGOD_1000Becky Lynch vs Ronda Rousey One On One should’ve happened in 2019 without Charlotte Flair involved.In 2023 at Wrestlemania 39, I can speak for everybody when I say this should not be a match that happens at all and it should be left in the past.143Becky Lynch vs Ronda Rousey One On One should’ve happened in 2019 without Charlotte Flair involved.In 2023 at Wrestlemania 39, I can speak for everybody when I say this should not be a match that happens at all and it should be left in the past.💯 https://t.co/7SsAyRKRjYरोंडा राउजी ने Extreme Rules 2022 में लिव मॉर्गन को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी। उनका टाइटल रन अभी तक उतना खास नहीं रहा है। हालांकि, WWE ने उन्हें सोच-समझकर ही चैंपियन बनाया है। दरअसल, फैंस के लिए बैकी लिंच vs रोंडा राउजी एक बड़ा ड्रीम मैच है।हर कोई इसे WrestleMania जैसे बड़े शो में देखना चाहता है। यही चीज़ शायद WWE ने प्लान की है। रोंडा राउजी WrestleMania 39 तक चैंपियन रह सकती हैं और यहां बैकी लिंच उन्हें Royal Rumble मैच जीतकर चैलेंज कर सकती हैं। बैकी लिंच बड़े इवेंट में चैंपियनशिप जीतकर फैंस को खास मोमेंट दे सकती हैं।3- Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर⚡️@ungodlyrollinsbianca belair vs charlotte flair NEEDS to be one of the main events at wrestlemania 39. just imagine the build up, the promos, the entrances, the gears, the match itself… this match-up has the potential to be the best match on the entire card1929235bianca belair vs charlotte flair NEEDS to be one of the main events at wrestlemania 39. just imagine the build up, the promos, the entrances, the gears, the match itself… this match-up has the potential to be the best match on the entire card https://t.co/F9HCcwjK9Oबियांका ब्लेयर का Raw विमेंस चैंपियनशिप रन फैंस को बहुत पसंद आया है। उन्होंने WrestleMania में बैकी लिंच को हराकर सभी को खुश कर दिया था। उन्हें चैंपियन बने हुए लंबा समय हो गया है और कोई उन्हें हरा नहीं पाया है। उन्होंने बैकी लिंच और बेली जैसी टॉप विमेंस स्टार्स को हरा दिया है।पहले वो साशा बैंक्स को भी पराजित कर चुकी हैं। WWE में 4 हॉर्सविमेन हैं। बियांका ब्लेयर ने इनमें से तीन (साशा बैंक्स, बेली और बैकी लिंच) को हराया हुआ है। वो शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ लड़कर उन्हें भी हराना चाहती हैं। इसी कारण फ्लेयर वापसी करके ब्लेयर को चैलेंज कर सकती हैं लेकिन यहां नतीजा हील स्टार की ओर जा सकता है। इससे बियांका और शार्लेट की दुश्मनी जारी रखी जा सकेगी। साथ ही बियांका का लंबा चैंपियनशिप रन भी खत्म हो जाएगा। 2- अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़Wrestle Features 🎅@WrestleFeaturesKevin Owens & Sami Zayn vs. The Usos is planned for WrestleMania 39 in April. - WrestlingNewsCo.9328670Kevin Owens & Sami Zayn vs. The Usos is planned for WrestleMania 39 in April. - WrestlingNewsCo. https://t.co/KBqbzQ9MVfद उसोज़ के पास अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप है और उनका टाइटल रन फैंस को बहुत पसंद आया है। उसोज़ ने WWE में मौजूद लगभग सभी टैग टीमों को हराया है। कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि उसोज़ के चैंपियनशिप रन को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन तोड़ सकते हैं।थोड़े समय बाद एक स्टोरीलाइन एंगल दिखाया जा सकता है, जहां सैमी को द ब्लडलाइन से बाहर किया जाए। इसके बाद ओवेंस अपने दोस्त के साथ आकर उसोज़ के खिलाफ लड़ सकते हैं। फैंस को यह चीज़ जरूर ही पसंद आएगी। WrestleMania 39 में अगर दोनों पूर्व NXT स्टार्स, द उसोज़ को हराकर चैंपियन बनते हैं, तो फैंस खुश होंगे।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसRosel Balasoto@bordadz1@CodyRhodes vs @WWERomanReigns #WWEChampionship atnight 1 #WrestleMania 39@TheRock vs @WWERomanReigns #UniversalChampionship at night 2 #WrestleMania 39please @TripleH 1@CodyRhodes vs @WWERomanReigns #WWEChampionship atnight 1 #WrestleMania 39@TheRock vs @WWERomanReigns #UniversalChampionship at night 2 #WrestleMania 39please @TripleH 🙏🙏🙏🙏🙏 https://t.co/gN3qRrYpFbरोमन रेंस का चैंपियनशिप रन बहुत ही शानदार रहा है। रोमन ने अपने टाइटल रन के दौरान कई दिग्गजों को हराया है। कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में धमाकेदार वपसी की थी और इसके बाद से फैंस उन्हें रोमन के खिलाफ देखना चाहते हैं। ज्यादातर फैंस का मानना है कि रेंस को कोडी ही हरा सकते हैं।दोनों के बीच WrestleMania 39 या SummerSlam 2023 में मैच देखने को मिल सकता है। यहां से ट्राइबल चीफ के चैंपियनशिप रन का अंत भी किया जा सकता है। रोड्स के अलावा कंपनी के पास कोई भी अच्छा विकल्प नहीं है। रोड्स अगले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।