WWE की 4 मौजूदा दुश्मनियां जिनका अंत जल्द होना चाहिए

Th

प्रो-रैसलिंग के इतिहास में कई स्टोरीलाइन ऐसी रही हैं जो लंबे समय तक चली हैं। उनमें से हल्क होगन बनाम माचो मैन, स्टोन कोल्ड बनाम द रॉक, ट्रिपल एच बनाम शॉन माइकल्स इसके कुछ उदाहरण हैं। हालांकि कभी-कभी लंबे समय तक एक ही फिउड चलने से सुपरस्टार के कैरेक्टर को नुकसान भी होता है। वर्तमान में WWE में कई ऐसी फिउड चल रही हैं जिन्हें अब खत्म हो जाने की जरूरत है। लंबे समय से चली आ रही इन फिउड में अब फैंस ने भी दिलचस्पी दिखानी कम कर दी है। ऐसे में WWE को चाहिए कि इन फिउड को खत्म कर नई स्टोरीलाइन की शुरूआत करनी चाहिए। इसी कड़ी में हम उन चार फिउड के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही खत्म होने की जरूरत है।

Ad

बॉबी रूड बनाम इलायस

हम कह सकते हैं कि अब दोनों सुपरस्टार के बीच कोई स्टोरीलाइन नहीं रह गई हैं, बावजूद इसके हमें रॉ में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिल रही है। सुपरस्टार शेकअप के बाद जब बॉबी रूड रॉ में ड्रॉफ्ट किए गए तो फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें पुश मिलेगा और वह हील के रुप में बदलेंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बॉबी रूड के कैरेक्टर में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। वहीं दूसरी और इलायस की परफॉर्मेंस हफ्ते दर हफ्ते कम होती जा रही है ऐसे में WWE को बॉबी रूड और इलायस के बीच चल रही फिउड को जल्द खत्म कर देना चाहिए।

साशा बैंक्स बनाम बेली

Image result for sasha banks vs bayley
Ad

वर्तमान में WWE में सबसे बड़ा सवाल यह है कि साशा बैंक्स और बेली दोस्त हैं या दुश्मन, इस बात का जवाब शायद WWE ही बेहतर तरीके से जानता होगा। फैंस शायद इस बात का जवाब चाहते हैं कि आखिर बेली और बैंक्स के बीच स्टोरीलाइन किस दिशा की ओर जा रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई बार मुकाबला देखने को मिल चुका है और फैंस ने इस बात की परवाह करना बंद कर दिया है कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या होगा। WWE को चाहिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला इस फिउड को जल्द खत्म कर नई फिउड की शुरूआत की जाए।

एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा

Image result for aj styles vs nakamura
Ad

रैसलिंग किंग्डम पर 5 स्टार मैच देने के बाद शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच रैसलमेनिया के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला, जहां पर नाकामुका को हील के रुप में बदलते हुए देखा गया। हील के रुप में बदलकर नाकामुरा ने फैंस को हैरान कर दिया था। रैसलमेनिया के बाद बैकलैश पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मुकाबला हुआ जिसमें एजे स्टाइल्स ने फिर से जीत हासिल की, हालांकि जिस तरह से दोनों सुपरस्टार की बुकिंग की जा रही है वह काफी बोरिंग हो चुका है, ऐसे में WWE को जल्द ही इनकी फिउड को खत्म करने की जरूरत है।

ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस

Ent
Ad

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस कई मौकों पर एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। रैसलमेनिया पर यूनिवर्सल टाइटल के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें लैसनर ने जीत हासिल कर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर भी इनके बीच रीमैच हुआ जिसमें रोमन रेंस की हार हुई। हमारे ख्याल से WWE को रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच फिउड को जल्द ही समाप्त कर देना चाहिए, क्योंकि हम पिछले काफी समय से दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले देख रहे हैं और बार-बार मुकाबले होने से इनके मैचों में फैंस की भी दिलचस्पी कम हो रही है। WWE को चाहिए इस फिउड को खत्म कर नई फिउड की शुरूआत की जाए। लेखक: निखिल भास्कर, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications