साशा बैंक्स बनाम बेली
वर्तमान में WWE में सबसे बड़ा सवाल यह है कि साशा बैंक्स और बेली दोस्त हैं या दुश्मन, इस बात का जवाब शायद WWE ही बेहतर तरीके से जानता होगा। फैंस शायद इस बात का जवाब चाहते हैं कि आखिर बेली और बैंक्स के बीच स्टोरीलाइन किस दिशा की ओर जा रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई बार मुकाबला देखने को मिल चुका है और फैंस ने इस बात की परवाह करना बंद कर दिया है कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या होगा। WWE को चाहिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला इस फिउड को जल्द खत्म कर नई फिउड की शुरूआत की जाए।
Edited by Staff Editor