4 पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो चोट के कारण रिटायर हुए और 3 जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद वापसी की

ऐज और स्टिंग
ऐज और स्टिंग

डेनियल ब्रायन - वापसी की

youtube-cover

साल 2016 में डेनियल ब्रायन के रिटायरमेंट सैगमेंट को देख फैंस की आंखों से आंसू निकलते भी देखे गए थे। उस समय वो अपने करियर के चरम पर थे, लेकिन गर्दन और दायें हाथ में आई चोट से ना उबर पाने के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा। कुछ समय तक उन्होंने WWE SmackDown General Manager के रूप में भी काम किया। इस दौरान उन्होंने खुद के फिटनेस लेवल को अच्छी स्थिति में रखा, शायद इसी के चलते 2018 में उन्हें डॉक्टरों द्वारा दोबारा रिंग में परफॉर्म करने की अनुमति मिली थी।

पेज - रिटायर हुईं

youtube-cover

पेज WWE की विमेंस डिविजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी थीं। मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के साथ उन्होंने 'एब्सोल्यूशन' टीम का गठन भी किया, लेकिन कुछ हफ्तों बाद एक WWE हाउस शो में साशा बैंक्स द्वारा लगाई गई किक से उन्हें बहुत गंभीर चोट आई। रिंग में वो अपने पैरों पर भी खड़ी नहीं हो पा रही थीं। गर्दन में आई चोट के चलते उन्हें मजबूरन अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा था।