4 पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो चोट के कारण रिटायर हुए और 3 जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद वापसी की

ऐज और स्टिंग
ऐज और स्टिंग

ऐज - वापसी की

साल 2011 में ऐज की रिटायरमेंट स्पीच ने सबको भावुक कर दिया था। गर्दन में आई चोट उनके करियर को ले डूबी और समय बीतने के साथ कई मौकों पर उनकी वापसी की खबरें सामने आती रहीं, लेकिन ऐज हर बार वापसी की खबरों को खारिज करते रहे। आखिरकार 2020 मेंस Royal Rumble मैच में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की और उससे ठीक एक साल बाद 2021 Royal Rumble विजेता भी बने, जिसके बाद उन्होंने WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज किया था लेकिन चैंपियन बनने में सफल नहीं हुए।

टायसन किड - रिटायर हुए

youtube-cover

टायसन किड साल 2006 से ही WWE से जुड़े रहे हैं, लेकिन उनके इन रिंग करियर ने 2017 में अचानक से अंतिम रूप ले लिया था। रीढ़ की हड्डी में आई चोट से वो आज तक नहीं उबर पाए हैं। रिटायर होने से पहले सिजेरो के साथ मिलकर किड WWE टैग टीम चैंपियन भी बने। धीरे-धीरे किड और सिजेरो की टीम टॉप टैग टीमों में से एक बनती जा रही थी, दुर्भाग्यवश Raw के एक एपिसोड के बाद डार्क मैच में समोआ जो के मसल बस्टर मूव से उन्हें रीढ़ में बहुत गहरी चोट आई थी।

Quick Links