स्टिंग - वापसी की
स्टिंग ने Survivor Series 2014 में अपना WWE डेब्यू किया था। दुर्भाग्यवश उनका WWE करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका क्योंकि सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में बकल बॉम्ब मूव से दिग्गज रेसलर को गर्दन में गंभीर चोट आई थी। 2016 में WWE हॉल ऑफ फेम से सम्मानित होने के बाद उन्होंने प्रो रेसलिंग से रिटायर होने का ऐलान किया था। लेकिन 2020 में स्टिंग ने AEW में आकर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड को चौंका दिया था और अभी भी AEW रोस्टर के एक्टिव मेंबर हैं।
जेसन जॉर्डन - रिटायर हुए
एक सफल NXT करियर के बाद जेसन जॉर्डन का WWE मेन रोस्टर करियर कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा। NXT में चैलड गेबल और जेसन जॉर्डन टॉप टैग टीमों में से एक का हिस्सा हुआ करते थे और टैग टीम चैंपियन भी बने। यहां तक कि मेन रोस्टर में भी वो 2 बार टैग टीम चैंपियन बने। इस दौरान उन्हें गर्दन में चोट आई, पहले कहा गया कि उन्हें करीब एक साल के ब्रेक की जरूरत है, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार ना होने के बाद आखिरकार उन्हें मजबूरन रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी