WWE रोस्टर में दुनिया के कई सबसे बेहतरीन प्रो रेसलर्स मौजूद हैं और सभी को फैंस से हमेशा सपोर्ट मिलता आया है। चूंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां उन्हीं सुपरस्टार्स को अधिक तवज्जो दी जाती है, जिनका कैरेक्टर फैंस के लिए सबसे ज्यादा मनोरंजक साबित हो रहा हो।हम ऐसा नहीं कह रहे कि अन्य रेसलर्स प्रतिभाशाली नहीं हैं, लेकिन स्थिति के हिसाब से सुपरस्टार्स को पुश दिया जाता है, वहीं एक ही समय पर सभी को टॉप पर पहुंचने का मौका देना असंभव है। अभी रोमन रेंस (Roman Reigns), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और बिग ई (Big e) समेत कुछ अन्य सुपरस्टार्स को फैंस से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है।इनके अलावा भी प्रोमोशन में कई टैलेंटेड प्रो रेसलर्स हैं, जो WWE चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं। उनमें से कुछ को टाइटल शॉट भी मिले, लेकिन कंपनी ने उन्हें कभी चैंपियनशिप मैच में जीत के लिए बुक नहीं किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें अभी तक WWE चैंपियन बन जाना चाहिए था।WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसनWWE Today In History 🌐@WWE__HistoryMay 1st 2011, Extreme Rules. John Cena beat The Miz & John Morrison to win the WWE Title. @JohnCena #WWENetwork #WWE http://t.co/EA2fzwpDc51:30 AM · May 2, 20159679May 1st 2011, Extreme Rules. John Cena beat The Miz & John Morrison to win the WWE Title. @JohnCena #WWENetwork #WWE http://t.co/EA2fzwpDc5जॉन मॉरिसन ने साल 2002 में WWE को जॉइन किया था, कुछ समय डेवलपमेंटल लीग में काम करने के बाद 2004 में उन्होंने मेन रोस्टर डेब्यू किया था। एक समय पर उनके स्टाइलिश कैरेक्टर के दुनिया में लाखों-करोड़ों फैंस हुआ करते थे, लेकिन जब रेसलिंग करियर में सफलता की बात आती है। उस मामले में टॉप सुपरस्टार्स की तुलना में मॉरिसन काफी पीछे हैं।अपने WWE करियर में अधिकांश समय पर मॉरिसन एक मिड-कार्ड और टैग टीम सुपरस्टार की भूमिका निभाते रहे। इस दौरान वो कई बार आईसी चैंपियन और टैग टीम चैंपियन भी बने। वहीं 2011 में कंपनी से रिलीज़ होने से कुछ समय पहले उन्हें WWE चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल किया गया, लेकिन उस समय उन्हें जीत के लिए बुक नहीं किया गया था।WWE@WWESay hello to America's Moist Wanted @TheRealMorrison!#WWERaw5:48 AM · Jul 20, 20211165225Say hello to America's Moist Wanted @TheRealMorrison!#WWERaw https://t.co/23JHBIoANWउन्होंने 2019 में विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में वापसी की, लेकिन उसके बाद भी उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है। मॉरिसन को काफी अनुभव हासिल है, फैंस से हमेशा सपोर्ट मिलता आया है इसके बावजूद WWE का उन्हें आज तक चैंपियनशिप जीत के लिए बुक ना करने का फैसला काफी चौंकाने वाला है।