मौजूदा समय में कुछ विमेंस रेसलर्स या तो WWE पूर्व सुपरस्टार को डेट कर रही हैं या तो उनसे शादी कर चुकी हैं। कुछ विमेंस रेसलर्स तो आज भी मौजूदा रोस्टर में हैं जैसे बैकी लिंच (Becky Lynch) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), नेओमी (Naomi) और जिमी उसो (Jimmy Uso)। जबकि कुछ कप्लस अब साथ नहीं है या तो दोनों में से कोई एक WWE से जा चुका है या तो दोनों ही WWE को छोड़ कर जा चुके हैं।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो पूर्व WWE रेसलर्स के साथ रिलेशनशिप में हैं?#4 WWE की मौजूदा क्वीन जेलिना वेगा और एलिस्टर ब्लैक View this post on Instagram Instagram Postएलिस्टर ब्लैक ने वर्ष 2016 में WWE में कदम रखा था और उसके एक साल बाद क्वीन वेगा WWE में आई थीं। हालंकि दोनों कुछ समय तक ऑन-स्क्रीन दुश्मन रहे लेकिन कुछ टाइम बाद दोनों प्यार में पड़ गए और वर्ष 2018 में दोनों ने शादी कर ली। शादी से पहले दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट भी किया था।WWE ने 2020 में क्वीन वेगा को निकाल दिया था, लेकिन बाद में दोबारा उनकी कंपनी में वापसी हो गई थी। इस बीच एलिस्टर ब्लैक को 2021 में रिलीज कर दिया गया और वो इस समय AEW में परफॉर्म कर रहे हैं। इसी वजह से यह कपल अलग-अलग कंपनी में काम कर रहे हैं। #3 रचेल रोड्रिगज और ब्रॉन स्ट्रोमैन View this post on Instagram Instagram Postरचेल रोड्रिगज ने विंस मैकमैहन की कम्पनी वर्ष 2016 में ज्वाइन की थी। उससे लगभग 3 वर्ष पूर्व ब्रॉन स्ट्रॉमेन ने WWE ज्वाइन किया था। यह कपल लाइमलाइट में पिछले ही वर्ष आया है। इस कपल कुछ इवेट्स में साथ में गया था और दोनों ने कुछ फोटो सोशल मीडिया में डाली। इसके बाद ही इन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में लोगों को जानकारी हुई।आपको बता दे कि ब्रॉन स्ट्रॉमेन को पिछले साल WWE ने निकाल दिया था। हालांति रचेल अभी भी WWE के रोस्टर का हिस्सा हैं। उन्हें हाल ही में SmackDown ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया। निश्चित ही अगर स्ट्रोमैन की कंपनी में वापसी होती है, तो इस कपल को साथ में देखा जा सकता है। #2) निकी A.S.H और किलियन डेनपूर्व चैंपियन निकी क्रॉस और किलियन डेननिकी क्रॉस और किलियन डेन WWE ज्वाइन करने से पहले एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 2016 में WWE में कदम रखा था। एक इंटरव्यू के बताते हुए डेन ने कहा था कि WWE ज्वाइन करने से पहले दोनों से सोचा था कि वह WWE के ऑफिशियल्स को उन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में नहीं बताएंगे और दोनों ने ऐसा ही किया। निकी ने डेन से 6 महीने पहले WWE ज्वाइन किया था। वो दोनों नहीं चाहते थे कि किसी एक के ज्वाइन होने पर ऐसा हो की उसकी वजह से मैनें यह कम्पनी ज्वाइन की या मेरी वजह से उसने यह कम्पनी ज्वाइन की। दोनों ने यह कम्पनी ज्वाइन करने के बाद वर्ष 2019 में शादी की। हालंकि 5 वर्ष WWE में बिताने के बाद पिछले वर्ष जून में डेन को कंपनी ने निकाल दिया और निकी क्रॉस अभी भी कंपनी का हिस्सा हैं। #) शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडेWWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर और AEW सुपरस्टार एंड्राडेशार्लेट फ्लेयर ने एक इंटरव्यू में बताया कि WWE में दो लोग इनके बेहद करीब है जो इनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने अपने पिता रिक फ्लेयर और मंगेतर एंड्राडे का नाम लिया। शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडे पहली बार WWE में ही मिले थे। इनका रिलेशनशिप 2019 में शुरू हुआ था और जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई भी की। 2021 मार्च में एंड्राडे ने WWE को छोड़ दिया था। हालंकि शॉलेट अभी भी WWE का हिस्सा हैं और SmackDown विमेंस चैंपियन भी हैं। दूसरी तरफ WWE से जाने के बाद एंड्राडे AEW का हिस्सा बन गए थे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।