WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और पिछले करीब 4 दशकों के समय से कंपनी का भार विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने अपने कंधों पर संभाला हुआ है। उन्हीं की मेहनत का नतीजा रहा कि कंपनी धीरे-धीरे दुनिया के अन्य देशों में भी अपने पैर पसारती जा रही थी और आज इसी के बलबूते WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड बन चुका है।चूंकि WWE एक अमेरिकी प्रोमोशन है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यहां केवल अमेरिकी रेसलर्स ही फाइट कर सकते हैं। जैसे-जैसे विंस के प्रोमोशन की फैन फॉलोइंग बढ़ती गई वैसे-वैसे अन्य देशों के रेसलर्स भी WWE में आने के प्रति दिलचस्पी दिखाने लगे थे।यहां अभी भी भारत, कनाडा, स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों के रेसलर्स काम कर रहे हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो चैंपियन बन चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के 4 मौजूदा चैंपियंस के बारे में आपको बताएंगे, जो अमेरिका से नहीं हैं।WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच - आयरलैंडSESpooks 🎃@sescoopsBecky Lynch Discusses Being Trained By Finn Balor sescoops.com/becky-lynch-di… (ICYMI)7:39 AM · Dec 7, 201811Becky Lynch Discusses Being Trained By Finn Balor sescoops.com/becky-lynch-di… (ICYMI) https://t.co/CSK8VUKrIjशायद कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि WWE में आने से पहले आयरलैंड में बैकी लिंच ने फिन बैलर से ट्रेनिंग ली थी। दोनों आयरलैंड से आते हैं और अभी WWE में साथ काम कर रहे हैं। मौजूदा समय की बात करें तो बैकी ने SummerSlam 2021 में वापसी की, जहां उन्होंने बियांका ब्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस टाइटल को जीता।वहीं ड्राफ्ट 2021 में उन्हें Raw में भेजा गया, दूसरी ओर शार्लेट Raw विमेंस चैंपियन थीं और उन्हें ब्लू ब्रांड में भेजा गया। इसके चलते दोनों टाइटल्स को अपने होम ब्रांड्स में भेजे जाने के लिए बैकी और शार्लेट के टाइटल्स की अदला-बदली करवाई गई।The Man@BeckyLynchWWEOn another note, I have seen the many of you that have dressed up as Becky Lynch this year and I am humbled and honored. You all look fantastic. Happy Halloween and may your bags be filled with full sized candy bars.7:34 AM · Nov 1, 20219195677On another note, I have seen the many of you that have dressed up as Becky Lynch this year and I am humbled and honored. You all look fantastic. Happy Halloween and may your bags be filled with full sized candy bars.अब बैकी Raw विमेंस चैंपियन हैं और अभी उनकी दुश्मनी बियांका ब्लेयर से चल रही है, जिन्हें हाल ही में SmackDown से Raw में ड्राफ्ट किया गया है। दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि Survivor Series में उनका सामना मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट से हो सकता है।