WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और पिछले करीब 4 दशकों के समय से कंपनी का भार विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने अपने कंधों पर संभाला हुआ है। उन्हीं की मेहनत का नतीजा रहा कि कंपनी धीरे-धीरे दुनिया के अन्य देशों में भी अपने पैर पसारती जा रही थी और आज इसी के बलबूते WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड बन चुका है।
चूंकि WWE एक अमेरिकी प्रोमोशन है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यहां केवल अमेरिकी रेसलर्स ही फाइट कर सकते हैं। जैसे-जैसे विंस के प्रोमोशन की फैन फॉलोइंग बढ़ती गई वैसे-वैसे अन्य देशों के रेसलर्स भी WWE में आने के प्रति दिलचस्पी दिखाने लगे थे।
यहां अभी भी भारत, कनाडा, स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों के रेसलर्स काम कर रहे हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो चैंपियन बन चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के 4 मौजूदा चैंपियंस के बारे में आपको बताएंगे, जो अमेरिका से नहीं हैं।
WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच - आयरलैंड
शायद कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि WWE में आने से पहले आयरलैंड में बैकी लिंच ने फिन बैलर से ट्रेनिंग ली थी। दोनों आयरलैंड से आते हैं और अभी WWE में साथ काम कर रहे हैं। मौजूदा समय की बात करें तो बैकी ने SummerSlam 2021 में वापसी की, जहां उन्होंने बियांका ब्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस टाइटल को जीता।
वहीं ड्राफ्ट 2021 में उन्हें Raw में भेजा गया, दूसरी ओर शार्लेट Raw विमेंस चैंपियन थीं और उन्हें ब्लू ब्रांड में भेजा गया। इसके चलते दोनों टाइटल्स को अपने होम ब्रांड्स में भेजे जाने के लिए बैकी और शार्लेट के टाइटल्स की अदला-बदली करवाई गई।
अब बैकी Raw विमेंस चैंपियन हैं और अभी उनकी दुश्मनी बियांका ब्लेयर से चल रही है, जिन्हें हाल ही में SmackDown से Raw में ड्राफ्ट किया गया है। दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि Survivor Series में उनका सामना मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट से हो सकता है।
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन निकी A.S.H - स्कॉटलैंड
निकी A.S.H को साल 2019 में WWE मेन रोस्टर का फुल-टाइम मेंबर बनाया गया था। इस दौरान वो एक सिंगल्स और टैग टीम सुपरस्टार के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वो इसी साल Raw विमेंस चैंपियन बनीं, लेकिन थोड़े समय बाद ही चैंपियनशिप बेल्ट को गंवा बैठीं। वहीं अब उन्होंने रिया रिप्ली के साथ टीम बनाई हुई है और मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं और ये टाइटल्स उन्होंने इसी साल सितंबर के महीने में नटालिया और टमीना को हराकर जीते थे। आपको बता दें कि निकी A.S.H अमेरिका से नहीं है, बल्कि वो स्कॉटलैंड से हैं।
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन रिया रिप्ली - ऑस्ट्रेलिया
निकी A.S.H की टैग टीम पार्टनर रिया रिप्ली भी अमेरिकी नहीं हैं। असल में वो ऑस्ट्रेलिया से आती हैं और साल 2017 में WWE को जॉइन किया था। 2021 की शुरुआत में उनका WWE मेन रोस्टर डेब्यू हुआ और WrestleMania 37 में असुका को हराकर Raw विमेंस चैंपियन बनीं और करीब तीन महीनों तक टाइटल उनके पास रहा। अभी निकी A.S.H के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हुई हैं और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इस चैंपियनशिप सफर की मदद से निकी और रिप्ली को आगे चलकर बड़ी सिंगल्स सुपरस्टार बनने में काफी मदद मिलेगी।
WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा - जापान
शिंस्के नाकामुरा पिछले करीब 2 दशकों के समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और 2016 में WWE को जॉइन किया था। नाकामुरा जापान से आते हैं और आज भी जापानी प्रो रेसलिंग सर्किट में उनकी गिनती दिग्गज रेसलर्स में की जाती है। वो मौजूदा WWE आईसी चैंपियन हैं और ये बेल्ट उन्होंने इसी साल अगस्त में अपोलो क्रूज़ को हराकर जीती थी। नाकामुरा को अभी रिक बूग्स का साथ मिल रहा है और उनकी टीम इस समय हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस की टीम के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा है।