Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट का आयोजन कई दशकों से देखने को मिल रहा है। इस इवेंट में कई यादगार मैच देखने को मिले हैं। Royal Rumble मैचों का आयोजन कई सालों से देखने को मिल रहा है और कई सारे सुपरस्टार्स ने इस मैच में हिस्सा लिया है।यह मैच महत्वपूर्ण रहता है क्योंकि इसके विजेता को WrestleMania में चैंपियनशिप मैच मिलता है। कई सारे स्टार्स ने अभी तक इस मैच में हिस्सा लिया है और कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं, जो बहुत बार इस शो में नज़र आ चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैचों में हिस्सा लिया है।4- WWE सुपरस्टार The Miz ने 13 बार Royal Rumble मैचों में हिस्सा लिया है View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ का WWE में सफर काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने दो बार WWE टाइटल पर कब्जा किया है। इसके अलावा वो Money in the Bank ब्रीफकेस भी जीत चुके हैं और उन्होंने WrestleMania मेन इवेंट भी किया है। आपको बता दें कि मिज़ कई बार रंबल मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं।अपने शानदार WWE करियर में मिज़ ने 13 बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया है। उन्होंने पहली बार इस मुकाबले में 2007 में हिस्सा लिया था और उनका आखिरी रंबल मैच 2021 में आया। मिज़ अभी Raw ब्रांड में टॉप हील के तौर पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वो इस साल रंबल मैच में भी बवाल मचाएंगे।3- रे मिस्टीरियो (13 बार) View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो को WWE इतिहास के सबसे शानदार लुचाडोर सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। मिस्टीरियो का प्रदर्शन Royal Rumble मैचों में शानदार रहा है। अभी तक वो इस तरह के मैच में 13 बार हिस्सा ले चुके हैं और उन्हें एक में जीत भी मिली है। दरअसल, उन्होंने 2006 में रंबल मुकाबला जीता था।मिस्टीरियो ने पहली बार इस मैच में 2003 में हिस्सा लिया था। वो पिछले साल के Royal Rumble मैच का भी हिस्सा बने थे और उन्होंने इस साल बड़े मैच में एंट्री का ऐलान भी कर दिया है। वो अपने इस रिकॉर्ड को और बड़ा करने की राह पर हैं। उम्मीद है कि मिस्टीरियो मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे।2- कोफी किंग्सटन (14 बार) View this post on Instagram Instagram Postकोफी किंग्सटन को फैंस Royal Rumble मैचों में देखना हमेशा ही पसंद करते हैं। दरअसल, किंग्सटन अपने अनोखे अंदाज और मैच में एलिमिनेशन से बचने की ट्रिक्स के लिए जाने जाते हैं। हर साल वो किसी तरह से खुद को रंबल मैच से एलिमिनेट होने से बचा लेते हैं। इसी कारण WWE उन्हें इस मैच में बुक जरूर करता है।कोफी किंग्सटन ने अभी तक 14 बार Royal Rumble मैच में अपनी जगह बनाई है और उनका पहला मैच 2009 में आया था। इसके बाद से उन्होंने लगभग हर साल इस मुकाबले में बवाल मचाया है। वो एक बार फिर से रंबल मैच में नज़र आएंगे क्योंकि उन्होंने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है।1- डॉल्फ ज़िगलर (15 बार) View this post on Instagram Instagram Postडॉल्फ ज़िगलर को WWE इतिहास के सबसे शानदार रेसलर्स में गिना जाता है। हालांकि, अब उन्हें मिड-कार्ड स्टार के रूप में बुक किया जा रहा है। ज़िगलर ने कई बार Royal Rumble मैचों में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। वो 15 बार इस तरह के मुकाबले का हिस्सा बने हैं।ज़िगलर ने अपना पहले रंबल मैच 2009 में लड़ा था और इसके बाद से उन्होंने हर एक रंबल मैच में हिस्सा लिया है। ज़िगलर ने अभी तक Royal Rumble 2023 मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान नहीं किया है लेकिन वो जरूर यहां नज़र आ सकते हैं। अभी वो किसी भी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हैं। ऐसे में उन्हें बड़े मैच में जोड़ा जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।