WWE WrestleMania 38 के आयोजन में अब कुछ ही हफ्ते बाकी है। WWE इस इवेंट को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस इवेंट के लिए अभी तक कई बड़े मैचों का ऐलान हो गया है। रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैंपियनशिप और कुछ नॉन-टाइटल मैच भी देखने को मिलेंगे। WWE ने इसे यादगार बनाने का निर्णय लिया है। इसी कारण शो में कुछ मौजूदा और पार्ट-टाइमर रेसलर्स का उपयोग किया जा रहा है।WWE ने ज्यादा से ज्यादा फैंस को शो के लिए उत्साहित करने का निर्णय लिया है। इसी कारण बड़े सुपरस्टार्स शो में नजर आएंगे। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस समय लड़ने के लिए उपलब्ध हैं लेकिन WrestleMania के लिए उनके पास कोई भी स्टोरीलाइन नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania 38 के लिए उपलब्ध हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।4- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के पास कुछ समय पहले तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप थी और लग रहा था कि वो इस बड़े इवेंट में चैंपियन के तौर पर जाएंगे। हालांकि, कुछ हफ्तों पहले वो टाइटल हार गए और यह एक निराशाजनक चीज़ रही। बाद में लग रहा था कि नाकामुरा को आईसी टाइटल के लिए WrestleMania में ही रीमैच मिलेगा लेकिन वो अचानक से स्टोरीलाइन से गायब हो गए।नाकामुरा ने पहले भी WrestleMania में काम किया है और उनके मैच जबरदस्त रहे हैं। इसी वजह से शिंस्के नाकामुरा का बड़े इवेंट में उपयोग करना चाहिए। देखा जाए तो यह पूर्व NXT चैंपियन शो के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन शायद ही उनका इस्तेमाल होगा। वो SmackDown से भी गायब हो गए हैं और लग रहा है कि अब WrestleMania 38 के बाद ही इस दिग्गज रेसलर को नई दुश्मनी मिलेगी। अभी उन्हें टीवी टाइम नहीं मिल रहा है और WWE उन्हें एक ब्रेक पर भेज सकता है।