3&2- बिग ई और कोफी किंग्सटन
बिग ई और कोफी किंग्सटन को WWE के सबसे बड़े और अहम सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। वो हर साल WrestleMania का अहम हिस्सा बनते हैं। इस साल देखकर लग रहा है कि WWE के पास उनके लिए कोई प्लान्स नहीं है। बिग ई और कोफी दोनों SmackDown के एपिसोड्स में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
WrestleMania के लिए दोनों ही सुपरस्टार्स उपलब्ध हैं लेकिन उनकी कोई स्टोरीलाइन नहीं चल रही है। देखकर लग रहा है कि बिग ई और कोफी किंग्सटन को शायद ही WrestleMania में मैच लड़ने का मौका दिया जाएगा। दोनों ही इस समय बड़े इवेंट में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध हैं लेकिन उनका मुकाबला शायद ही होगा।
Edited by Ujjaval Palanpure