1- एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस कुछ हफ्तों पहले Elimination Chamber 2022 इवेंट में नजर आई थीं। इसके बाद वो अचानक से गायब हो गईं और उनके पास WrestleMania के लिए कोई भी स्टोरीलाइन नहीं है। विमेंस डिवीजन के WrestleMania में लगभग सभी मैच तय हो गए है। अब शायद ही ब्लिस का कोई मैच देखने को मिलेगा।
ब्लिस किसी भी स्टोरीलाइन में नजर नहीं आ रही हैं। कुछ समय पहले ही वो एक अहम मैच का हिस्सा थीं और लंबे समय बाद उनकी रिंग में वापसी हुई थी। लग रहा था कि वो इस इवेंट के बाद लगातार नजर आएंगी लेकिन WWE एलेक्सा ब्लिस को WrestleMania 38 के लिए बुक नहीं कर रहा है।
Edited by Ujjaval Palanpure