#)सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस ने Survivor Series 2012 में द शील्ड के मेंबर के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आपको याद दिला दें कि जब भी किसी प्रोमो की बात आती थी, तो रॉलिंस को अपनी टीम की ओर से माइक पर बोलने का सबसे ज्यादा समय दिया जाता था।
रॉलिंस WWE में ना केवल एक बेबीफेस बल्कि हील सुपरस्टार के तौर पर भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। बेबीफेस किरदार में भी उनके प्रोमो शानदार रहे हैं, लेकिन हील कैरेक्टर में उनका माइक वर्क और भी निखर कर सामने आता है और इन्हीं स्किल्स के कारण फैंस उनके प्रोमोज़ को इंजॉय करते आए हैं।
Edited by Aakanksha