WrestleMania का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जिसकी शुरुआत WWE ने साल 1985 में की थी और तभी से हर साल ये इवेंट फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 38) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसमें कोई सुपरस्टार अपना पहला WrestleMania मैच लड़ रहा होगा और कोई इससे पहले कई बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुका है।द अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स 20 से भी अधिक बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें से उन्हें किसी मे जीत तो किसी में हार भी झेलनी पड़ी। मगर इस आर्टिकल में हम WWE के उन 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो आज तक WrestleMania में एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं।#)WWE सुपरस्टार असुकाNoDQ.com: WWE and AEW news@nodqdotcomWhat Rhea Ripley is doing to improve as a #WWE personality and how she felt about her match against Asuka at #Wrestlemania 37 nodq.com/news/what-rhea…6:06 AM · May 5, 2021134What Rhea Ripley is doing to improve as a #WWE personality and how she felt about her match against Asuka at #Wrestlemania 37 nodq.com/news/what-rhea… https://t.co/Wyt1YxqWq2असुका मौजूदा WWE रोस्टर की सबसे अनुभवी और टैलेंटेड विमेंस रेसलर्स में से एक हैं और साल 2015 से इस प्रमोशन में काम कर रही हैं। उन्होंने अपना WrestleMania डेब्यू साल 2018 में किया जहां इस इवेंट के 34वें संस्करण में उन्हें उस समय की SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हार मिली थी।वहीं WrestleMania 36 में उन्हें एलेक्सा ब्लिस और निकी A.S.H की टीम के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। अभी तक इस इवेंट में उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 37 में लड़ा, जिसमें वो रिया रिप्ली के हाथों Raw विमेंस चैंपियनशिप को हार गई थीं। उन्होंने WrestleMania में 3 मैच लड़े और उन्हें अभी तक तीनों में हार मिली है।#)ज़ेवियर वुड्सWrestling News@WrestlingNewsCoXavier Woods on The New Day’s ##WrestleMania 32 gear and how Vince McMahon reacted to it… wrestlingnewspost.com/xavier-woods-n…4:04 AM · Apr 10, 201672Xavier Woods on The New Day’s ##WrestleMania 32 gear and how Vince McMahon reacted to it… wrestlingnewspost.com/xavier-woods-n… https://t.co/Q0SdThSrkLज़ेवियर वुड्स पिछले करीब एक दशक से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने प्रमोशन के इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक द न्यू डे के मेंबर के तौर पर खूब सफलता और फेम हासिल किया है। वो अभी तक 3 बार WrestleMania रिंग में मैच लड़ चुके हैं।उनका WrestleMania डेब्यू साल 2014 में आंद्रे द जायंट बैटल मेमोरियल मैच के साथ हुआ, वहीं उसके बाद उनकी टीम द न्यू डे को 2016 में लीग ऑफ नेशंस के खिलाफ हार मिली थी। उन्होंने WrestleMania में अभी तक अपना आखिरी मैच 2021 में लड़ा, जिसके Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में उनकी और कोफी किंग्सटन की टीम को एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम के खिलाफ हार मिली थी।#)साशा बैंक्सWrestlingWorldCC@WrestlingWCCNever before seen picture of Bayley and Sasha Banks at Wrestlemania 37 (2021)12:55 PM · Mar 10, 20222230258Never before seen picture of Bayley and Sasha Banks at Wrestlemania 37 (2021) https://t.co/kCev692jbNसाशा बैंक्स पिछले कई सालों से WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनी रही हैं। उन्होंने अपना WrestleMania डेब्यू साल 2016 में किया, जहां उनके साथ बैकी लिंच को भी ट्रिपल थ्रेट WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट फ्लेयर के हाथों हार मिली थी।इसके अलावा वो 4 अन्य मौकों पर इस इवेंट में परफॉर्म कर चुकी हैं, लेकिन जीत उन्हें कभी नसीब नहीं हो पाई। उन्होंने अभी तक WrestleMania में अपना आखिरी मैच 2021 में लड़ा, जहां उन्हें बियांका ब्लेयर के हाथों अपना SmackDown विमेंस टाइटल गंवाना पड़ा था। उनका WrestleMania रिकॉर्ड अभी तक 0-5 का रहा है।#)बिग ईMichael St. Patrick #GhostSenior@Erm_EyeApollo Crews (Sesugh Uhaa) is the new WWE Intercontinental Champion after defeating Big E at the just concluded Wrestlemania 37. Give up for the man #TivNation #BenueToTheWorld4:52 AM · Apr 12, 202192Apollo Crews (Sesugh Uhaa) is the new WWE Intercontinental Champion after defeating Big E at the just concluded Wrestlemania 37. Give up for the man #TivNation #BenueToTheWorld https://t.co/uEHqS5NZzOबिग ई पिछले एक दशक से ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और अभी तक वो 5 बार WrestleMania रिंग में मैच लड़ चुके हैं। उन्होंने अपना WrestleMania डेब्यू साल 2013 में किया, जहां उन्होंने डॉल्फ जिगलर के साथ टीम बनाकर Team Hell No को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज किया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए।उसके बाद वो 4 अन्य मौकों पर इस बड़े इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन जीत अभी भी उनसे कोसों दूर खड़ी नजर आती है। उन्होंने WrestleMania रिंग में आखिरी बार कदम साल 2021 में रखा, जहां वो अपोलो क्रूज़ के हाथों अपना आईसी टाइटल हार गए थे और साशा बैंक्स की तरह उनका WrestleMania रिकॉर्ड भी 0-5 है।