WWE में जॉन सीना को कई बार पिन करने वाले सुपरस्टार्सJohn Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) पिछले 20 साल से काम कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने प्रमोशन में वापसी कर धमाल मचाया है। हालांकि अभी उनके अगले किसी प्रतिद्वंदी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि वो जल्द ही कोई धमाकेदार मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।उनका करियर ऐतिहासिक रहा है और उन्हें WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो जॉन सीना को 2 या उससे ज्यादा बार पिन के जरिए हरा चुके हैं।#)WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्सWWE@WWERelive @JohnCena and @AJStylesOrg's UNFORGETTABLE @SummerSlam 2016 battle in its entirety, courtesy of @WWENetwork!WATCH NOW ms.spr.ly/6010TUycA694107Relive @JohnCena and @AJStylesOrg's UNFORGETTABLE @SummerSlam 2016 battle in its entirety, courtesy of @WWENetwork!WATCH NOW ▶️ ms.spr.ly/6010TUycA https://t.co/gIzoAuXKXjएजे स्टाइल्स पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, मगर उनकी WWE में एंट्री साल 2016 में हुई। स्टाइल्स Impact Wrestling और NJPW समेत कई अन्य टॉप प्रमोशंस में काम करते हुए सफलता हासिल कर चुके थे, इसलिए WWE में उनके जॉन सीना के साथ मुकाबले को सबसे बड़े ड्रीम मैचों में से एक माना जा रहा था।उनकी पहली भिड़ंत Money in the Bank 2016 में हुई, जहां उन्होंने 24 मिनट से भी ज्यादा समय तक एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी, मगर अंत में द फिनोमिनल पिन के जरिए जीत दर्ज करने में सफल रहे। उसी साल SummerSlam में भी उनका मैच जबरदस्त रहा और इस बार भी स्टाइल्स ने पिन के जरिए जीत प्राप्त की थी।#)द मिज़The Beermat@TheBeermat#OnThisDay in 2011, John Cena was left stood tall in the ring at the end of #wwerawWith Miz defending the #WWE title in the main event of #WrestleMania 27 against John Cena it was important The Rock got rid of him first Then Cena could drop Rock with an AA4#OnThisDay in 2011, John Cena was left stood tall in the ring at the end of #wwerawWith Miz defending the #WWE title in the main event of #WrestleMania 27 against John Cena it was important The Rock got rid of him first 😂 Then Cena could drop Rock with an AA https://t.co/iG6ca1TpYOद मिज़ और जॉन सीना WWE में पुराने दुश्मन रहे हैं और कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। साल 2010 में द मिज़, मिस्टर Money in the Bank बने थे, लेकिन उसे कैशइन करने से पहले उसी साल अक्टूबर महीने के एक Raw एपिसोड में उनका जॉन सीना से वन-ऑन-वन मैच हुआ, जिसमें मिज़ ने एलेक्स राइली के दखल की मदद से द चैंप को पिन किया था।वहीं नवंबर 2010 में द मिज़ नए WWE चैंपियन बने थे और अगले कई महीनों तक टाइटल उनके पास रहा। WrestleMania 27 में उन्हें जॉन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। पहले एलेक्स राइली ने मिज़ की मदद करने की कोशिश की, लेकिन अंतिम क्षणों में द रॉक ने आकर जॉन पर अटैक कर दिया था और अगले ही पल मौके का फायदा उठाकर मिज़ ने द चैंप को पिन किया।#)रैंडी ऑर्टनWWE@WWE.@JohnCena and @RandyOrton's #WWETitle bout at #SummerSlam 2009 was nothing short of controversial! wwe.com/videos/john-ce…36586.@JohnCena and @RandyOrton's #WWETitle bout at #SummerSlam 2009 was nothing short of controversial! wwe.com/videos/john-ce…रैंडी ऑर्टन को WWE में जॉन सीना का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है, लेकिन रियल लाइफ में दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। साल 2007 से 2009 के बीच चली उनकी दुश्मनी आइकॉनिक रही, जिसके दौरान उनके मध्य कई धमाकेदार मुकाबले लड़े गए। द वाइपर ने जॉन को पहली बार साल 2008 के मई महीने के एक Raw एपिसोड में पिन किया और ऐसा करने में उन्हें JBL की मदद मिली थी।इसके अलावा ऑर्टन, SummerSlam 2009 और Royal Rumble 2014 समेत कई अन्य बड़े इवेंट्स में जॉन सीना को पिन कर चुके हैं। उनकी अभी तक की आखिरी वन-ऑन-वन भिड़ंत साल 2017 के फरवरी महीने के एक SmackDown एपिसोड में हुई, जिसमें 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन विजयी रहे थे।#)रोमन रेंसAaron Rift of NoDQ.com@aaronriftI excited for the day that we get @JohnCena vs. the tribal chief Roman Reigns. Cena's mic work was pure gold leading up to the 2017 No Mercy match. twitter.com/RDream22/statu… #WWE58287I excited for the day that we get @JohnCena vs. the tribal chief Roman Reigns. Cena's mic work was pure gold leading up to the 2017 No Mercy match. twitter.com/RDream22/statu… #WWEरोमन रेंस और जॉन सीना अपने-अपने दौर में WWE के फेस सुपरस्टार रहे हैं, इसलिए उनकी पहली भिड़ंत का ऐतिहासिक रहना लाजिमी था। हालांकि वो मल्टी-मैन और टैग टीम मैचों में कई बार आमने-सामने आ चुके थे, लेकिन उनकी पहली सिंगल्स भिड़ंत No Mercy 2017 में हुई और 22 मिनट से भी ज्यादा समय तक चले इस मैच को रोमन रेंस ने पिन के जरिए जीता था।उनके बीच अभी तक दूसरा वन-ऑन-वन मुकाबला SummerSlam 2021 में हुआ, जिसमें रोमन रेंस का WWE यूनिवर्सल टाइटल दांव पर लगा था। इस बार भी उनके बीच 22 मिनट से ज्यादा समय तक चले मैच में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, जिसके अंत में ट्राइबल चीफ अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।