4 WWE Superstars जिनपर अब बुढ़ापा हावी होने लगा है

john cena bald spot old
WWE दिग्गजों पर बढ़ती उम्र हावी होने लगी है

WWE: WWE दुनिया के सबसे पुराने प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में से एक है और 4 दशकों से भी ज्यादा समय तक तक इस इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व बनाए रखा है। इस दौरान हल्क होगन (Hulk Hogan), द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) समेत कई दिग्गजों ने कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।

उस समय के अधिकांश रेसलर्स की उम्र अब काफी हो चुकी है और बहुत बूढ़े दिखाई देते हैं। मगर मौजूदा रोस्टर के कुछ सुपरस्टार्स पर भी अब बढ़ती उम्र हावी होने लगी है। इसलिए इस आर्टिकल में आउए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनपर बुढ़ापा हावी होने लगा है।

#)WWE दिग्गज जॉन सीना

अब बूढ़े हो रहे हैं जॉन सीना
अब बूढ़े हो रहे हैं जॉन सीना

जॉन सीना ने साल 2002 में WWE में डेब्यू किया था और आज उनकी गिनती कंपनी के इतिहास के सबसे सफल और महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है। मगर उनका एक महान सुपरस्टार बनने का सफर बहुत कठिन रहा है और लंबे समय तक प्रमोशन के सबसे बड़े बेबीफेस रेसलर होने की जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया था।

हालांकि जॉन पहले छोटे बालों वाले लुक में नज़र आते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से बड़े बालों वाला लुक अपनाया हुआ है। हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें जॉन के सिर के पिछले हिस्से से बाल उड़ते देखे जा सकते हैं। वो आज भी अच्छे मैच लड़ सकते हैं, लेकिन 45 की उम्र में उनके बालों की दशा देखकर साफ पता चलता है कि वो बूढ़े रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

#)MVP

MVP की उम्र इस साल 50 को पार कर जाएगी
MVP की उम्र इस साल 50 को पार कर जाएगी

MVP को WWE में काम करने का काफी अनुभव है और इस समय वो एक रेसलर के तौर पर कम और मैनेजर के रूप में ज्यादा दिखाई देते हैं। उन्हें सिर पर पट्टी बांधने और नाक पर टेप लगाने वाले लुक के कारण बहुत पहचान मिली थी। MVP का अधिकांश करियर मिड-कार्ड डिविजन से होकर गुजरा, जहां उन्होंने कई बड़े टाइटल्स अपने नाम किए थे।

MVP ने कंपनी में वापसी के बाद कुछ ही मैच लड़े हैं, जिनमें वो फैंस को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए थे। उनकी उम्र इस साल 50 को पार कर जाएगी और उनके प्रदर्शन में भी इस बात की झलक दिखाई देती है कि अब उनके लिए अच्छा इन-रिंग परफॉर्मेंस देना आसान नहीं है।

#)ऐज

ऐज ने गर्दन की चोट के कारण साल 2011 में अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कह दिया था, लेकिन उसके करीब 9 साल बाद उन्होंने 2020 Royal Rumble मैच में धमाकेदार अंदाज में इन-रिंग रिटर्न किया। ऐज अपने समय के सबसे बड़े हील और सबसे एनर्जेटिक रेसलर्स में से एक हुआ करते थे।

रेटेड-आर सुपरस्टार की उम्र अभी 49 साल है और उन्होंने कुछ समय पहले अपने रिटायरमेंट प्लान का जिक्र करते हुए कहा था कि उनके करियर का अंत बहुत करीब आ रहा है। उन्होंने वापसी के बाद अपनी स्टोरीलाइंस को खूब इंजॉय किया है, लेकिन उनका बयान इस बात का सबूत है कि उनका शरीर उन्हें रिंग में लड़ने की अनुमति नहीं दे रहा है।

#)गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग इस लिस्ट में शामिल सबसे ज्यादा उम्र के रेसलर हैं, जो अक्सर केवल बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में परफॉर्म करते हुए नज़र आते हैं। उन्हें देखने पर ऐसा लगता है जैसे उन्होंने 56 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखा है, लेकिन वो जब रिंग में उतरते हैं तो फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर जाता है।

गोल्डबर्ग के पिछले कुछ मैचों की बात करें तो उनका रोमन रेंस, द अंडरटेकर और द फीन्ड समेत अन्य सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला भी बहुत खराब रहा था। उनकी इन-रिंग मूवमेंट पर बढ़ती उम्र का असर साफ देखा जा सकता है, वहीं पिछले मैचों में उनसे मूव्स को लगाने में बहुत गलतियां भी हुई हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।