उम्मीद है कि इनमें से कुछ स्टार्स को इस बार भी हार नसीब नहीं होगी
Advertisement
WWE के दिग्गज सुपरस्टार द अंडरटेकर ने 1992 से लेकर 2013 तक रैसलमेनिया के 21 मैच में जीत हासिल की है, जिस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया। लेकिन रैसलमेनिया 30 के मैच में द डैडमैन, ब्रॉक लैसनर द्वारा 2014 में हार गए थे, जिसके बाद उनकी स्ट्रीक खत्म हो गई थी।
वहीं अगर 2018 की बात की जाए, किक ऑफ शो को मिलाकर, WWE में फिलहाल केवल 4 सुपरस्टार्स हैं, जो रैसलमेनिया में नजर तो आए हैं, लोकिन उन्होंने हिस्सा कभी नहीं लिया। लेकिन इस आर्टिकल में, हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने रैसलमेनिया में जीत ही हासिल की है।
नेविल
नेविल ने WWE में डेब्यू 2015 में किया था, जिनकी 2016 में इंटरकॉन्टीनेंटल चैंपिशनशिप के लिए सेवन-मैन लैडर मैच में दिखने की संभावना लगाई जा रही थी। इसके अलावा रॉ में क्रिस जैरिको के खिलाफ लड़ने के बाद उन्हें एंकल में फ्रेक्चर हो गया था, जिसके चलते रैसलमेनिया 32 उनके हाथ से निकल गया था।
दरअसल रैसलमेनिया 33 के दौरान किक ऑफ शो के इवेंट के पहले मैच में ऑस्टिन एरीज के खिलाफ लड़ क्रूजरवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी, जिसके बाद वो "द किंग ऑफ द क्रूजरवैट" कहलाते हैं। नेविल अक्टूबर 2017 से WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं है, लेकिन उन्हें अभी भी WWE सुपरस्टार माना जाएगा।