मोजो राउली
रैसलमेनिया 33 में कई फैंस को उम्मीद थी कि द आंद्रे द जायंट मैमोरियल बैटल रॉयल में या तो द बिग शो जीत हासिल करेंगे या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन। लेकिन दोनों ही मैंस पहले ही एलिमिनेट हो गए थे, जिसके बाद लग रहा था कि अब कोई ऐसा सुपरस्टार आएगा, जो रैसलमेनिया मोमेंट को शानदार तरीके से हासिल कर ले जाएगा।
लेकिन आखिर में ओरलैंडो में जिसने जीत हासिल की, वो थे मोजो राउली, जोकि हाइप ब्रदर्स के मैंबर थे, जिसमें उन्हें टैग पार्टनर जैक रायडर द्वारा इंजरी हो गई थी।
वहीं NFL के स्टार रॉब ग्रोन्कोस्की की मदद से उन्होंने आखिर में जिंदर महल को एलिमिनेट किया और रैसलमेनिया में चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor