पेज
दरअसल अगर मेन रोस्टर में देखा जाए, तो पेज ही अकेली हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा रैसलमेनिया में जीत हासिल की है और उऩ्होंने अभी तक रैसलमेनिया में एक भी हार नसीब नहीं हुई है। इसके बार पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने 2014 के मेनिया में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने एजे ली के साथ टैग टीम में बैला ट्विंस के खिलाफ 2015 के रैसलमेनिया 31 में जीत हासिल की थी। वहीं एक साल बाद, उन्होंने टोटल डीवाज़ में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उन्होोंने B.A.D टीम को हराया था। वहीं उन्होंने 2017 के रैसलमेनिया 33 को इंजरी की वजह से गंवा दिया था। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor