WWE: WWE समेत दुनिया के अन्य सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में रेसलर्स को फैंस का मनोरंजन करने के लिए हर बार अपने शरीर को दांव पर लगाना होता है। वो जब भी मैच लड़ते हैं, तब उन्हें चोट लगने की संभावना बनी रहती है। हालांकि रेसलर्स मूव्स को लगाने के दौरान बहुत सावधानी बरतते हैं, लेकिन कई बार चोट के कारण उन्हें कई महीनों तक बाहर बैठना पड़ता है।ऐसे काफी संख्या में सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने सभी मुश्किलों को पार करते हुए बढ़ती उम्र का अपने प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ने दिया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो 50 साल की उम्र के बाद भी रेसलिंग जारी रख सकते हैं।#)WWE सुपरस्टार शेमसlb hunktears@hunktearsthe literally only good fitness motivation content is Sheamus' youtube channel where he makes dramatic suffering faces while trying other wrestlers' workouts10212the literally only good fitness motivation content is Sheamus' youtube channel where he makes dramatic suffering faces while trying other wrestlers' workouts https://t.co/PSPssjHJ6gशेमस साल 2006 से WWE से जुड़े हुए हैं, लेकिन फेम हासिल करने के लिए उन्हें कई सालों तक इंतज़ार करना पड़ा। वो TLC 2009 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने और यहीं से उनके करियर ने रफ्तार पकड़नी शुरू की। उन्होंने आगे चलकर एक सिंगल्स और टैग टीम सुपरस्टार के तौर पर भी खूब सफलता हासिल की।आप शायद इस बात से वाकिफ ना हों कि द केल्टिक वॉरियर की उम्र 45 को पार कर चुकी है, लेकिन वो आज भी अधिकतर युवाओं से बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं। शेमस ने अपने फिटनेस लेवल को बरकरार रखा है और ऐसा प्रतीत होता है जैसे वो अभी कई सालों तक रेसलिंग करना जारी रख सकते हैं।#)द मिज़The Miz@mikethemizGym selfie or headshot 🤔118273Gym selfie or headshot 🤔 https://t.co/mZONrePc6Yद मिज़ पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं। हालांकि वो नियमित रूप से एक टॉप सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करते हुए नज़र नहीं आते, लेकिन उन्होंने एक मिड-कार्ड लिजेंड होने का दर्जा जरूर प्राप्त कर लिया है। वो हमेशा कंपनी के काम आकर दूसरे रेसलर्स को मजबूत दिखाने का काम करते आए हैं।मिज़ की उम्र 42 को पार कर चुकी है, लेकिन उनका फिटनेस लेवल इतना जबरदस्त है कि उनके चेहरे और शरीर पर बढ़ती उम्र के लक्षण नज़र ही नहीं आते। उनका एनर्जी लेवल आज भी पहले जैसा है और अभी भी अच्छे मैच लड़ने में सक्षम हैं। ये बातें साबित करती हैं कि मिज़ का करियर अभी लंबा चलने वाला है।#)फिन बैलरLovedeep Singh@LoveSandhuOO7@FinnBalor The God Of Fitness Perfect Body Balance With Perfect Weight And Height52@FinnBalor The God Of Fitness Perfect Body Balance With Perfect Weight And Height https://t.co/JkVbtrENK6WWE रोस्टर में इस समय सबसे फिट रेसलर्स की बात की जाए तो उस लिस्ट में फिन बैलर का नाम सबसे ऊपर के स्थानों पर आएगा। हालांकि उनका कद अन्य हैवीवेट रेसलर्स की तुलना में कम है, लेकिन वो अपने करियर में बड़े-बड़े दिग्गजों को परास्त कर चुके हैं।बैलर की उम्र 41 साल को पार कर चुकी है, जिनकी बाइसेप, एब्डोमिनल और लेग मसल्स समेत पूरी बॉडी बहुत फिट दिखाई देती है। वहीं छोटा कद होने के कारण उन्हें हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाने में आसानी होती है। आज की दुनिया में 40 की उम्र के बाद लोगों का शरीर जवाब देने लगता है, लेकिन बैलर आज भी किसी युवा रेसलर की तरह फाइट करते हैं और यही एनर्जी लेवल और जुनून बताता है कि उनका करियर अभी रिटायरमेंट से बहुत दूर है।#)बॉबी लैश्लेtoni elkington@tonielks@muscle_fitness @WWE @TheRock @DaveBautista @JohnCena @HulkHogan @TripleH @Goldberg Bobby Lashley. #insanebod1@muscle_fitness @WWE @TheRock @DaveBautista @JohnCena @HulkHogan @TripleH @Goldberg Bobby Lashley. #insanebod https://t.co/eGtVRa8kAWबॉबी लैश्ले मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे फिट और तगड़े रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने 2018 में कंपनी में वापसी की थी, जिसके बाद वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा कई टाइटल्स जीत चुके हैं। अब उनकी उम्र 46 को पार कर चुकी है, लेकिन इसका उनके फिटनेस लेवल और इन-रिंग परफॉर्मेंस पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है।ये बात सच है कि बढ़ती उम्र के साथ अच्छा परफॉर्म कर पाना मुश्किल होता है, लेकिन MMA का अनुभव द ऑलमाइटी को फिट रहने में मदद करता है। उनकी बॉडी शेप और मसल्स के दुनिया में लाखों दीवाने हैं, जो आज भी पहले जैसी स्थिति में हैं। लैश्ले का यही फिटनेस लेवल बताता है कि वो अभी कई सालों तक रेसलिंग कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।