4 मौजूदा WWE Superstars जिनके 3 या उससे ज्यादा बच्चे हैं

wwe superstars children
WWE सुपरस्टार्स जिनके 3 या उससे ज्यादा बच्चे हैं

WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां जगह बनाना किसी रेसलर के लिए बहुत मुश्किल काम है। मगर जब कोई रेसलर यहां जगह बनाने में सफल हो जाए तो वो पूरी दुनिया में लोकप्रियता बटोरना शुरू कर देता है। प्रो रेसलर्स भी आम इंसान ही होते हैं, फर्क इतना होता है कि वो अधिक लोकप्रिय होते हैं।

मगर वो भी किसी आम व्यक्ति की तरह अपना जीवन व्यतीत करते हैं। कंपनी के कुछ मौजूदा सुपरस्टार्स कई सालों पहले शादी कर चुके हैं और उनमें से कुछ के बच्चे भी हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनके 3 या उससे ज्यादा बच्चे हैं।

#)WWE सुपरस्टार मैट रिडल -3 बच्चे

मैट रिडल का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है
मैट रिडल का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है

मैट रिडल 2014 में प्रो रेसलिंग में कदम रखने से पहले एक MMA फाइटर हुआ करते थे और 2018 में WWE को जॉइन किया। आपको याद दिला दें कि वो UFC में काम करते समय लीज़ा रेनी नामक महिला के साथ शादी के बंधन में बने थे।

2011 में उनकी शादी हुई, लेकिन मार्च 2022 में लीज़ा ने मुकदमा दायर किया कि रिडल ने अपने परिवार को छोड़ दिया है, इस वजह से दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। इस रिश्ते से उनकी 2 जुड़वां बेटियां और एक बेटा है।

#)एजे स्टाइल्स - 4 बच्चे

एजे स्टाइल्स अपने परिवार के साथ
एजे स्टाइल्स अपने परिवार के साथ

एजे स्टाइल्स मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में गिने जाते हैं। हालांकि उन्होंने WWE को साल 2016 में जॉइन किया, लेकिन उससे पहले वो TNA, ROH जैसे टॉप प्रमोशंस में काम कर चुके थे। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में साल 2000 में वेंडी जोन्स नाम की महिला से शादी रचाई थी।

दोनों की शादी को अब 22 साल बीत चुके हैं और इस रिश्ते से उनके 4 बच्चे हैं। उनके 3 बेटे हैं और एक बेटी है। आपको बता दें कि स्टाइल्स ने अपने पेट के दायें हिस्से पर अपने बच्चों की जन्म की तारीख का टैटू बनवाया हुआ है, जो बताता है कि वो अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं।

#)ट्रिपल एच - 3 बच्चे

ट्रिपल एच अपने परिवार के साथ
ट्रिपल एच अपने परिवार के साथ

ट्रिपल एच ने साल 2003 में विंस मैकमैहन की बेटी, स्टैफनी मैकमैहन से शादी की थी। उनकी जोड़ी को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट पावर कपल्स में जगह दी जाती है। उनकी शादी को जल्द ही 20 साल पूरे होने वाले हैं और आपको बता दें कि इस रिश्ते से उनके 3 बच्चे हैं।

इस रिलेशन से उनकी 3 बेटियां हैं, जिनके नाम ऑरोरा रोज़, मर्फी क्लेयर और वॉन एवलिन हैं। इन दिनों ट्रिपल एच और स्टैफनी, WWE का भार अपने कंधों पर संभाले हुए हैं क्योंकि स्टैफनी एक तरफ कंपनी की सह-अध्यक्ष बन गई हैं, वहीं ट्रिपल एच अब क्रिएटिव हेड बन गए हैं।

#)रोमन रेंस -5 बच्चे

youtube-cover

रोमन रेंस इस समय WWE के फेस सुपरस्टार हैं और इतिहास के सबसे महान चैंपियंस में से एक होने का दर्जा हासिल कर चुके हैं। उन्होंने साल 2014 में गैलिना बैकर नाम की महिला से शादी की, लेकिन वो उससे काफी समय पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

उनकी बड़ी बेटी का जन्म 2008 में हुआ। वहीं शादी के करीब 2 साल बाद यानी 2016 में उनके घर 2 जुड़वां बेटों ने जन्म लिया। वहीं 2020 में गैलिना ने एक बार फिर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। रेंस के 5 बच्चे हैं और उनके साथ समय बिताना ट्राइबल चीफ को बहुत पसंद है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now