WWE: WWE, दुनिया का एक जाना-माना नाम है, जो बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बना हुआ है। यहां काम करने वाले रेसलर्स को रातों-रात फेम मिलते देखा गया है, जिनकी लोकप्रियता कुछ ही समय में आसमान को छूने लगती है। हालांकि प्रो रेसलिंग में स्टोरीलाइंस को किसी फिल्मी कहानी की तरह बिल्ड किया जाता है, लेकिन सेलिब्रिटी बन चुके प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स के निजी जीवन पर भी फैंस करीब से नजर बानाए रखते हैं।
असल में WWE सुपरस्टार्स पूरी दुनिया में लोकप्रिय होते हैं, इसलिए उनसे जुड़ी हर अच्छी-बुरी खबर ट्रेंड करने लगती है। ऐसे कई सुपरस्टार्स जो गिरफ्तार हो चुके हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो रियल लाइफ में जेल की हवा खा चुके हैं।
#)WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर के पिता, रिक फ्लेयर भी रेसलर हुआ करते थे इसलिए उनकी बेटी का बहुत छोटी उम्र से प्रो रेसलिंग में आना कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी। वो अब 13 बार WWE विमेंस चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं और उनकी गिनती इतिहास की सबसे सफल और लोकप्रिय फीमेल सुपरस्टार्स में की जाती है।
आपको याद दिला दें कि साल 2008 में एक बार उनका अपने पिता और उस समय अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया था। दूसरे लोगों द्वारा रिपोर्ट किए जाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उन्हें 45 दिन जेल में रहने की सजा सुनाई गई थी। मगर 200 डॉलर्स का जुर्माना भरने के बाद उन्हें प्रोबेशन में रख इस सजा को कम कर दिया गया था।
#)आर-ट्रुथ
एक समय था जब आर-ट्रुथ अपने युवा दिनों में ड्रग्स बेचा करते थे, लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपने करियर को नई दिशा में घुमाया और प्रो रेसलिंग में आने के बाद खूब सफलता प्राप्त की। मगर प्रो रेसलिंग में आने से पहले वो अपने रैपिंग करियर पर फोकस कर रहे थे।
अपने गुजारे के लिए ड्रग्स बेचने के समय उन्हें 4 मौकों पर गिरफ्तार किया गया था और हर मौके पर उन्हें कई महीनों तक जेल की हवा खानी पड़ी थी। आगे चलकर उनकी मुलाकात जैकी क्रॉकेट से हुई, जिन्होंने आर-ट्रुथ को प्रो रेसलिंग में आने का प्रोत्साहन दिया था।
#)एमा
एमा को साल 2017 में WWE ने रिलीज़ कर दिया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने प्रमोशन में धमाकेदार अंदाज में वापसी की है। आपको याद दिला दें कि साल 2014 में उन्हें Walmart से एक आईपैड चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके कारण कंपनी ने उन्हें करीब-करीब रिलीज़ कर दिया था।
उन्हें इस आरोप के लिए जेल भेजा गया, लेकिन बाद में पता चला कि वो गलती से आईपैड के पैसे देना भूल गई थीं। हालांकि उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया, इसके बावजूद उन्हें पहली बार जेल की हवा खानी पड़ी।
#)रोमन रेंस
रोमन रेंस पिछले कई सालों से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं और शायद कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि वो भी रियल लाइफ में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने 2010 में WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, लेकिन डील साइन करने से कुछ हफ्तों पहले उन्हें हंगामा करने, नशा करने और एक दंगाई होने का दोषी पाया गया था। ये घटना जून 2010 में घटी थी, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें 1000 डॉलर्स का बॉन्ड और हर एक आरोप के लिए 500 डॉलर्स का जुर्माना लगाकर बरी कर दिया गया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।