Royal Rumble: WWE ने 1990 के दशक में कई इवेंट्स की शुरुआत की थी, जो आज प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्तर पर होने वाले शोज़ में शामिल हो चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम रॉयल रंबल (Royal Rumble) का भी है, जो साल 1988 से निरंतर फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है।
इस इवेंट को रॉयल रंबल मैच दिलचस्प बना रहे होते हैं, जिसमें 30 सुपरस्टार्स एक-एक कर एंट्री लेते हैं और एक-दूसरे को एलिमिनेट कर अंत तक रिंग में टिके रहने की कोशिश करते हैं। मगर ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जो कुछ ही सेकंडों में एलिमिनेट हो गए थे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो Royal Rumble मैच में 10 सेकंड भी नहीं टिक पाए।
#)WWE सुपरस्टार द मिज़ - 7 सेकंड
अब द मिज़ को WWE में काम करते-करते डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन साल 2007 के समय वो प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के इतने बड़े सुपरस्टार नहीं हुआ करते थे। उन्होंने उस साल Royal Rumble मैच में 29वें स्थान पर एंट्री ली थी और इस नंबर पर बाहर आने वाले सुपरस्टार को अक्सर मजबूत ही दिखाया जाता है।
मगर मिज़ की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी। मिज़ अभी रिंग में दाखिल ही हुए थे, तभी द ग्रेट खली ने उन्हें संभलने का मौका ना देते हुए टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेल दिया था। वो केवल 7 सेकंड ही रिंग में बिता पाए थे, खैर आगे चलकर द अंडरटेकर ने इस मुकाबले को जीतने में सफलता पाई थी।
#)MVP - 7 सेकंड
साल 2010 की शुरुआत में MVP की दुश्मनी द मिज़ से शुरू हुई थी। आपको याद दिला दें कि 2010 Royal Rumble मैच में MVP ने 14वें स्थान पर एंट्री ली थी, जिनपर मिज़ ने एंट्रेंस रैम्प पर अटैक कर दिया था। वो काफी देर तक जमीन पर पड़े रहे, लेकिन इस बीच 16वें स्थान पर मिज़ की एंट्री हुई।
MVP गुस्से से भरे हुए थे, इसलिए उन्होंने रिंग में आते ही मिज़ को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया था और इस बीच पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के साथ खुद को भी एलिमिनेट कर बैठे थे। वो रिंग में केवल 7 सेकंड तक टिक पाए थे।
#)ज़ेवियर वुड्स - 3 सेकंड
Royal Rumble मैचों की बात करें तो इनमें कोफी किंग्सटन हमेशा से फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं क्योंकि वो अलग-अलग तरीकों से एलिमिनेट होने से बचते रहे हैं। कुछ ऐसा ही साल 2019 के रंबल मैच में हुआ जहां ड्रू मैकइंटायर ने कोफी को रिंग से बाहर धकेल दिया था, लेकिन उनका केवल एक ही पैर जमीन को छू पाया था।
तभी उनके साथी ज़ेवियर वुड्स ने एंट्री ली और कोफी को अपनी पीठ पर बैठाकर रिंग में वापस ले गए थे। वुड्स अभी रिंग में दाखिल हुए ही थे, तभी मैकइंटायर ने द न्यू डे के दोनों मेंबर्स को टॉप रोप के ऊपर से बाहर धकेल दिया था। हालांकि कोफी ने इस मैच में 8 मिनट से ज्यादा का समय बिताया, लेकिन वुड्स केवल 3 सेकंड बाद एलिमिनेट हो गए थे।
#)शेमस - 2 सेकंड
ज़ेवियर वुड्स के नाम 3 सेकंड में एलिमिनेट होने का अनचाहा रिकॉर्ड 2019 में आया था, लेकिन उससे एक साल पहले यानी 2018 में शेमस का नाम भी इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हुआ था। 2018 Royal Rumble मैच में हीथ स्लेटर रिंगसाइड पर मौजूद थे, इस बीच सैमी ज़ेन ने उनपर अटैक कर दिया था।
अगली एंट्री शेमस की हुई, जिन्होंने पहले स्लेटर को रिंग के अंदर भेजा लेकिन अगले ही पल 3MB के पूर्व मेंबर ने सबको चौंकाते हुए शेमस को केवल 2 सेकंड में एलिमिनेट कर दिया था। मगर स्लेटर भी ज्यादा देर तक रिंग में नहीं टिक पाए क्योंकि ब्रे वायट ने उन्हें रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।