WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग में फिनिशर्स का सबसे अहम किरदार है। रेसलर्स कई अलग-अलग मूव्स का उपयोग करते हैं। इन मूव्स के अलावा सुपरस्टार्स के पास एक फिनिशर रहता है। असल में यह एक खास मूव रहता है जिसे सुपरस्टार्स मैच खत्म करने के लिए उपयोग करते हैं। WWE इतिहास में स्पीयर, स्टनर, F5, RKO और चोकस्लैम जैसे कई यादगार फिनिशर्स देखने को मिले हैं जो आज भी फैंस द्वारा पसंद किए जाते हैं।WWE में इस समय कुछ सुपरस्टार्स हैं जिनका फिनिशर काफी शानदार है। हालांकि, कई ऐसे भी रेसलर्स हैं जिनका फिनिशर सबसे ज्यादा निराशाजनक है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका फिनिशर एकदम बकवास है और उन्हें बदलाव की सख्त जरूरत है।4- WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन View this post on Instagram Instagram Postकोफी किंग्सटन ने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है। उनके पास जबरदस्त टैलेंट है और इसका प्रदर्शन वो कई अच्छे मैचों में कर चुके हैं। किंग्सटन को WWE में काम करते हुए 10 से ज्यादा साल हो गए हैं। उन्होंने पहले सिंगल्स स्टार के रूप में काफी संघर्ष किया। बाद में उन्हें टैग टीम डिवीजन में सफलता मिली और उनकी टीम न्यू डे पूरी दुनिया मे फेमस हो गई।कोफी किंग्सटन ने WWE चैंपियनशिप जीती हुई है और उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में बढ़िया सफलता मिली है। उनके लगभग सभी रेसलिंग मैच बढ़िया रहते हैं लेकिन इनका अंत खास नहीं बन पाता है। दरअसल, उनका फिनिशर 'ट्रबल इन पैराडाइस' उतना खास नहीं है। यह मूव देखने में एक साधारण टेकडाउन की तरह लगता है। View this post on Instagram Instagram Postकोई भी नया फैन देखकर इस मूव से प्रभावित नहीं हो पाता है। किंग्सटन को अपने फिनिशर में बदलाव की सख्त जरूरत है क्योंकि उनका मौजूदा मूव निराशाजनक लगता है। अगर वो इसी मूव का उपयोग डबल टीम में अपने साथियों के साथ करते हैं तो यह मूव रोचक लगता है लेकिन बतौर सिंगल्स स्टार उन्हें जल्दी ही एक नया मूव लाने की जरूरत है।