ईवा मैरी
ईवा मैरी के WWE करियर की शुरुआत साल 2013 में हुई थी, दुर्भाग्यवश आज तक वो अपने करियर में कोई बड़ी चैंपियनशिप बेल्ट नहीं जीत सकी हैं। 2017 में WWE ने उन्हें रिलीज़ करने का निर्णय लिया, लेकिन उसके करीब 4 साल बाद उनकी कंपनी में वापसी हुई है, जहां वो डूड्रॉप की टैग टीम पार्टनर हैं।
उन्होंने 2014 के अगस्त महीने में जोनाथन कॉयल से शादी की थी, जो पेशे से एक एक्टर हैं और 'Adriane's Truth' नाम की फिल्म में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो एक फिटनेस ट्रेनर और मॉडल भी हैं।
Edited by Aakanksha