बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन ने साल 2012 में WWE को जॉइन किया था। वहीं 2016 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ, इस दौरान MITB विनर और यूएस चैंपियन होने के अलावा मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। फिलहाल वो एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जिसके सारे पैसे खत्म हो गए हैं। उन्होंने साल 2017 में रोशेल रोमन से शादी की थी, जो पेशे से एक नर्स हैं और इस रिश्ते से दोनों की एक बेटी भी है।
Edited by Aakanksha