WWE: WWE और दुनिया के अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस, फैंस के मनोरंजन को सबसे अधिक तवज्जो देते हैं क्योंकि उनके द्वारा मिलने वाला रिस्पॉन्स ही किसी कंपनी को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में सफलता दिलाता है। इसके लिए यहां अलग-अलग तरह के मैच करवाए जाते रहे हैं और कई बार रेसलर्स केवल फैंस के मनोरंजन के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करते।
प्रो रेसलिंग के सबसे खतरनाक मुकाबलों में से एक 'आई क्विट' मैच भी है, जिसमें हमेशा बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिलता आया है और इसमें कोई रेसलर तभी जीत सकता है जब तक उसका विरोधी खुद 'आई क्विट' ना कह दे। इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 4 सबसे खतरनाक 'आई क्विट' मैचों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
#)जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन - WWE Breaking Point 2009
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं, लेकिन WWE में उन्हें एक-दूसरे का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। 2009 में उनकी दुश्मनी दोबारा शुरू हुई थी और उस साल SummerSlam में द चैम्प को हराकर ऑर्टन अपने टाइटल को रिटेन कर चुके थे, लेकिन कुछ समय बाद उनके बीच Breaking Point प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 'आई क्विट' मैच का ऐलान किया गया।
उनका ये मैच 19 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें ऑर्टन ने एक आदर्श हील की भूमिका निभाते हुए जॉन की बुरी हालत कर दी थी। द वाइपर ने द चैम्प को टर्न बकल से बांध कर उन्हें बुरी तरह पीटा था, लेकिन अंत में द लीडर ऑफ सीनेशन ने STF लगाकर ऑर्टन को 'आई क्विट' कहने पर मजबूर किया था।
#)मेलिना vs बैथ फीनिक्स - One Night Stand 2008
WrestleMania 24 के बाद एक Raw एपिसोड में बैथ फीनिक्स ने मेलिना पर अटैक कर हील टर्न लिया था और यहां से उनकी दुश्मनी शुरू हुई। One Night Stand 2008 में WWE इतिहास का सबसे पहला विमेंस 'आई क्विट' मैच बुक किया गया, जिसमें मेलिना और फीनिक्स के रूप में 2 पूर्व टैग टीम पार्टनर्स आमने-सामने आने वाली थीं।
इन दोनों सुपरस्टार्स की गिनती बहुत तगड़ी फीमेल रेसलर्स में की जाती है, इसलिए 9 मिनट से भी ज्यादा समय तक उनका एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत करना इस 'आई क्विट' मैच को देखने लायक बना रहा था।
#)जॉन सीना vs बतिस्ता - Over The Limit 2010
साल 2010 की शुरुआत में जॉन सीना और बतिस्ता की WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन शुरू हुई और इस दौरान उनके बीच कई धमाकेदार मैच लड़े गए। Over The Limit 2010 के 'आई क्विट' मैच में भिड़ने से पहले वो WrestleMania 26 और Extreme Rules में भी आमने-सामने आ चुके थे।
उनका Over The Limit Limit प्रीमियम लाइव इवेंट का मैच 20 मिनट से भी ज्यादा समय तक चला, जिसमें द चैम्प ने उस समय जीत दर्ज की जब वो गाड़ी के ऊपर खड़े होकर बतिस्ता को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने वाले थे, लेकिन चोटिल होने के डर से 'द एनीमल' बतिस्ता ने 'आई क्विट' कह कर हार मान ली थी।
#)रोमन रेंस vs जे उसो - Hell in a Cell 2020
SummerSlam 2020 में वापसी के बाद रोमन रेंस हील किरदार में ढल चुके थे और खुद को ट्राइबल चीफ कहा करते थे, एक ऐसा कैरेक्टर जिसे अनोआ'ई फैमिली के आधार पर रचा गया था। मगर उनके कज़िन ब्रदर, जे उसो उन्हें ट्राइबल चीफ मानने को तैयार नहीं थे। रेंस ने पहले Clash of Champions 2020 में जे उसो को मात दी और उसके बाद Hell in a Cell 2020 में उनके बीच 'आई क्विट' मैच बुक किया गया।
29 मिनट से भी ज्यादा समय तक चले इस मैच में जे उसो हार मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन इस दौरान जिमी उसो ने एंट्री ली, जो उस समय चोटिल थे। रेंस पर विलन किरदार हावी था, इसलिए जे उसो के बचाव में आगे आए जिमी उसो पर भी उन्होंने खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था। वहीं अपने भाई को दर्द से कराहते देख जे उसो को मजबूरन 'आई क्विट' कहना पड़ा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।