#3 लैजेंड्स को चैंपियनशिप के लिए मौके देना
अब आप ही सोचिए कि अगर WWE नए सिंगल्स सुपरस्टार्स ना बनाकर पुराने सुपरस्टार्स को ही चैंपियंस का विरोधी बना रही है तो ये उसके क्रिएटिव इशू के बारे में काफी कुछ बताता है। हर राइटर का एक राइटर्स ब्लॉक आता है और ये बात रेसलिंग के किरदारों पर भी लागू होती है।
WWE ने भले ही डॉमिनिक को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप का हिस्सा बनाया है, डेमियन प्रीस्ट, रिडल, वीर एवं शैंकी को मौका दिया है लेकिन क्या ये एक बड़े स्तर का मैच लड़ पाए हैं। पहले भी WWE पार्ट टाइमर्स को लाकर चैंपियनशिप मैच देती रही है और इस साल भी वैसा ही कुछ देखने को मिला।
Edited by Amit Shukla