4 फैसले जिनके कारण WWE को 2021 में किरकिरी का सामना करना पड़ा

WWE द्वारा रिलीज किए गए ब्रे वायट और उनकी रिलीज के लिए सहमति भरने वाले विंस मैकमैहन
WWE द्वारा रिलीज किए गए ब्रे वायट और उनकी रिलीज के लिए सहमति भरने वाले विंस मैकमैहन

WWE के लिए 2020 रेटिंग्स के मामले में अच्छा नहीं रहा और उसकी वजह से उसने कई रेसलर्स को रिलीज कर दिया। 2021 में एक तरफ जहाँ अमेरिका में चीजें ठीक हुईं, वहीं दूसरी तरफ WWE ने अपने पिछले सिलसिले को जारी रखा और कई रेसलर्स को रिलीज कर दिया। इन सुपरस्टार्स की रिलीज ने सबको चौंका दिया था।

ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट, एलिस्टर ब्लैक हों या फिर बडी मर्फी, हर रेसलर के रिलीज होने पर रेसलिंग जगत एवं फैंस से कंपनी को काफी खराब प्रतिक्रिया मिल रही थी। इसकी वजह से कंपनी ने खुद के काम में सुधार करने का आश्वासन दिया और फिर से कई ऐसे नामों को रिलीज कर दिया जिनके बारे में ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता था।

हर फैसले से आप अपने जीवन और कार्य को निर्धारित करते हैं। विंस मैकमैहन और निक खान के द्वारा लिए जा रहे इन फैसलों का असर हमें आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। इस बीच आइए एक नजर ड़ालते हैं उन चार फैसलों पर जिनकी वजह से WWE को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा।

#4 WWE ने चैंपियंस को बहुत ज्यादा कमजोर दिखाया

पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की मदद के लिए अगर MVP आएं और रोमन रेंस की मदद के लिए द उसोज़ तो ये चैंपियंस की काबिलियत पर सवाल खड़े करता है। इस बात को सभी जानते हैं कि बॉबी को एमवीपी मैनेज कर रहे हैं जबकि रोमन रेंस ट्राइबल चीफ के तौर पर काम कर रहे हैं और उनके मैनेजर पॉल हेमन हैं। उनके साथ पहले जे उसो थे लेकिन अब दोनों ही भाई यूनिवर्सल चैंपियन के साथ हैं। इसके अलावा दूसरे चैंपियंस को भी लगातार वीकली शो में काफी ज्यादा कमजोर दिखाया, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण चैंपियंस का Raw या SmackDown में पिन होना रहा। आईसी चैंपियन, यूएस चैंपियन, विमेंस टैग टीम चैंपियन को कई बार इस तरह हार का सामना करना पड़ा है।

#3 लैजेंड्स को चैंपियनशिप के लिए मौके देना

अब आप ही सोचिए कि अगर WWE नए सिंगल्स सुपरस्टार्स ना बनाकर पुराने सुपरस्टार्स को ही चैंपियंस का विरोधी बना रही है तो ये उसके क्रिएटिव इशू के बारे में काफी कुछ बताता है। हर राइटर का एक राइटर्स ब्लॉक आता है और ये बात रेसलिंग के किरदारों पर भी लागू होती है।

WWE ने भले ही डॉमिनिक को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप का हिस्सा बनाया है, डेमियन प्रीस्ट, रिडल, वीर एवं शैंकी को मौका दिया है लेकिन क्या ये एक बड़े स्तर का मैच लड़ पाए हैं। पहले भी WWE पार्ट टाइमर्स को लाकर चैंपियनशिप मैच देती रही है और इस साल भी वैसा ही कुछ देखने को मिला।

#2 रिलीज सुपरस्टार्स को उनका सामान गार्बेज बैग में देना

ये कितने शर्म की बात होगी कि जिस कंपनी के लिए आप काम करते रहे उसने आपको आपका सामान एक कचरे को फेंकने वाले बैग में डालकर वापस भेजा। ऐसा नहीं है कि ये पहले नहीं होता था लेकिन जब इस साल रिलीज की गईं मिकी जेम्स को उनका सामान इस तरह से मिला तो उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई।

इस बात के कारण WWE को दुनिया के सामने शर्मशार होना पड़ा और ट्रिपल एच एवं स्टैफनी मैकमैहन ने औपचारिक तौर पर माफी मांगी। विंस मैकमैहन ने भी मिकी को फोन करके उनसे माफी मांगी थी। साफ तौर पर इन चीज़ों से बचा जा सकता था।

#1 टैलेंटेड रेसलर्स को रिलीज करना

इसमें दोराय नहीं कि ब्रे वायट का रिलीज किया जाना फैंस को हैरान कर गया था। इससे पहले यही हाल एलिस्टर ब्लैक और ब्रॉन स्ट्रोमैन के रिलीज पर भी देखने को मिला था। एलिस्टर ब्लैक और ब्रॉन स्ट्रोमैन सिर्फ कुछ नाम हैं जिन्हें रिलीज किया गया क्योंकि कई रेसलर्स की रिलीज ने फैंस को हैरान कर दिया था। इसमें कीथ ली, कैरियन क्रॉस, नाया जैक्स जैसे सुपरस्टार्स के नाम भी शामिल हैं।

इससे WWE का नाम, और सम्मान दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं। ये बात और है कि कंपनी इसे नजदीकी फायदे के तौर पर देख रही है लेकिन दूर का नुकसान शायद इस समय उसकी नजरों से बच रहा है। ऐसे में देखना होगा कि कब कंपनी इस गलती को समझती है और इसे सुधारती है।

Quick Links