The Rock vs Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) असल में कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है और हर साल फैंस इस शो के लिए उत्साहित रहते हैं। WrestleMania में अमूमन फैंस को बड़े ड्रीम मैच देखने को मिलते हैं। WrestleMania 39 कंपनी का अगला इवेंट है और फैंस यह कुछ बड़े मुकाबले देखने वाले हैं।WWE ने शो के लिए कुछ धमाकेदार मैच तय कर दिए हैं और उम्मीद है कि इवेंट शानदार रहेगा। हालांकि, WWE ने इस शो में कुछ ड्रीम मैचों को बुक करने का मौका खो दिया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े ड्रीम मैचों के बारे में बात करेंगे, जो शायद अब WrestleMania 39 में देखने को नहीं मिलेंगे।4- WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar vs Gunther अब नहीं हो पाएगाWrestling News@WrestlingNewsCoWhen are we getting Gunther vs. Brock Lesnar???118379When are we getting Gunther vs. Brock Lesnar??? https://t.co/9zHXdA8E2sगुंथर ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से लगातार डॉमिनेशन दिखाया और अभी तक कोई उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं ले पाया है। इसी वजह से वो लगातार चर्चा का विषय हैं और कई लोग उनकी तुलना ब्रॉक लैसनर से करने लगे हैं। कुछ महीनों से ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मैच के संकेत मिल रहे थे।Royal Rumble 2023 में ब्रॉक और गुंथर का आमना-सामना हुआ था। यहां से लगा था कि दोनों के बीच WrestleMania 39 में फैंस को ड्रीम मैच देखने को मिल जाएगा। हालांकि, ब्रॉक लैसनर की ओमोस के साथ दुश्मनी शुरू हो गई है। दूसरी ओर गुंथर का WrestleMania अपोनेंट पता करने के लिए WWE ने SmackDown में बैटल रॉयल मैच बुक किया है। दोनों की राह अब अलग-अलग हो गई है।3- जॉन सीना vs लोगन पॉल.@Bub3m16There's no other match WWE could book right now that has more mainstream appeal & star power than John Cena vs Logan Paul Would you like to see it?16826There's no other match WWE could book right now that has more mainstream appeal & star power than John Cena vs Logan Paul 💷Would you like to see it? https://t.co/zzT2ExGReNलोगन पॉल ने WWE में डेब्यू के बाद कुछ ही मैच लड़े हैं लेकिन उन्होंने लगभग सभी मुकाबलों द्वारा फैंस का दिल जीता है। लोगन ने जॉन सीना के खिलाफ कुछ महीनों पहले मैच लड़ने की इच्छा जताई थी। इसके बाद से ही हॉलीवुड एक्टर बनाम सोशल मीडिया सेलिब्रिटी का मैच चर्चा का विषय बन गया।फैंस इस ड्रीम मैच को WrestleMania में देखना चाहते थे और पॉल ने भी इसकी मांग की थी। हालांकि, WWE के प्लान्स कुछ अलग थे। इसी वजह से सोशल मीडिया स्टार की दुश्मनी सैथ रॉलिंस के साथ शुरू हो गई। दूसरी ओर जॉन सीना संभावित रूप से ऑस्टिन थ्योरी का सामना करेंगे।2- रोंडा राउजी vs बैकी लिंचWrestlingWorldCC@WrestlingWCCDo you still wanna see Ronda Rousey vs Becky Lynch? 95791Do you still wanna see Ronda Rousey vs Becky Lynch? 👀 https://t.co/qkL28b6RUtरोंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच फैंस सालों से मैच देखना चाहते हैं। दोनों के बीच कई बार सिंगल्स मैच कंफर्म होने के बाद कैंसिल हुआ है। उनके बीच Suvivor Series 2018 और WrestleMania 35 दोनों जगहों पर सिंगल्स मैच नहीं हो पाया था। लग रहा था कि WrestleMania 39 में वो आमने-सामने आएंगी।इस समय दोनों ही विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में WWE के पास यह मुकाबला बुक करने का मौका था लेकिन उन्होंने निराश किया। रोंडा इस समय शेना बैज़लर के साथ नज़र आ रही हैं। दूसरी ओर बैकी लिंच, लीटा के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल फैक्शन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई हैं।1- द रॉक vs रोमन रेंसB/R Wrestling@BRWrestlingWWE has discussed The Rock winning the Royal Rumble to set up a WrestleMania match vs. Roman Reigns, per @davemeltzerWON135131486WWE has discussed The Rock winning the Royal Rumble to set up a WrestleMania match vs. Roman Reigns, per @davemeltzerWON https://t.co/Fq4NeemKlDद रॉक और रोमन रेंस के बीच फैंस कुछ सालों से मैच के कयास लगा रहे हैं लेकिन हर बार यह कैंसिल होते आ रहा था। इस साल WrestleMania का आयोजन हॉलीवुड में हो रहा था और ऐसे में फैंस को लगा था कि द रॉक का ट्राइबल चीफ के खिलाफ ड्रीम मैच अब जरूर ही देखने को मिलेगा।काफी महीनों तक इस मैच को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आई। बाद में रॉक ने अच्छे शेप में नहीं होने के कारण वापसी करने इंकार कर दिया। इसी कारण द ग्रेट वन का रिटर्न नहीं हो पाया और WrestleMania में रोमन के खिलाफ उनका मैच नहीं हो पाएगा। रोमन WrestleMania 39 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स का सामना करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।