इसमें कोई शक नहीं है हाल के समय में द शील्ड सबसे पॉपुलर टैग टीमों से एक है। द शील्ड जब भी रिंग में आते हैं तब-तब उन्हें फैंस की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिलती है। हालांकि वर्तमान में द शील्ड को जिस तरह से बुक किया जा रहा है उससे कई फैंस खुश नहीं हैं। WWE एक तरह रोमन रेंस को टॉप पर पहुंचने के लिए पुश दे रहा है जिससे द शील्ड की विश्वसनीयता कम हो रही है।
वहीं दूसरी तरह कंपनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर को एक टैग टीम के रूप में आगे बढ़ाया है। इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कंपनी चाहती है कि वह द शील्ड का शानदार तरीके से अंत करे। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 टीमों की जिन्हें बनाकर WWE द शील्ड को खत्म कर सकता है।
डीन एम्ब्रोज़ और ऑथर्स ऑफ पेन
1 / 4
NEXT
Published 12 Sep 2018, 17:10 IST