WWE बुलेट क्लब (एजे स्टाइल्स, फिन बैलर, एडम कोल, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन)
बेबीफेस के रूप में फिन बैलर ज्यादा सफल नहीं हुए हैं और यही चीज द क्लब के लिए भी कही जा सकती है जो कि मेन रोस्टर पर संघर्ष करती नज़र आई। हमारे ख्याल से WWE की क्रिएटिव टीम को काफी बदलाव की जरूरत है। WWE को चाहिए कि बुलेट क्लब में एजे स्टाइल्स जो कि स्मैकडाउन ब्रांड के सबसे टॉप सुपरस्टार्स हैं और एडम कोल जिन्होंने NXT में शानदार परफॉर्मेंस दी है उन्हें फिन बैलर, ल्यूक गेलौज और कॉर्ल एंडरसन के साथ मिलाकर एक टैग टीम बनानी चाहिए। निश्चित रूप से यह टीम द शील्ड के सामने दमदार लगेगी।
Edited by Staff Editor