4 बातें जो आप लेसी इवांस के बारे में नहीं जानते

Lacey Evans will shakeup the main roster

#3 वो मिलिट्री का हिस्सा रही हैं

From the military to the squared circle

लेसी इवांस यूएस मरीन और मरीन कॉर्प्स स्पेशल रिएक्शन टीम का हिस्सा रही हैं जिसे सिविलियन SWAT टीम के बराबर रुतबा हासिल है। इस तरह के फील्ड का हिस्सा बनने के लिए इंसान को फुर्तीला और काफी संयम वाला होना चाहिए, जिसकी वजह से एक बात तो तय है कि वो काफी ज़बरदस्त काम करती हैं।

ये 19 साल की उम्र में इसका हिस्सा बनीं और 5 साल तक सर्विस में रहीं। इस दौरान इन्होने अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई और साथ ही साथ एक बैचलर डिग्री भी प्राप्त की। इनका काम इतना ज़बरदस्त था कि बूट कैंप से बाहर आने पर वो सबसे ज़्यादा सम्मानित थीं और आर्मी के सभी कामों में उनका प्रदर्शन लाजवाब था। इन पांच सालों की सर्विस के दौरान उन्हें सार्जेंट की रैंक मिल चुकी थी।

आर्मी के बाद उन्होंने रैसलिंग में कदम रखा जहां उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है।