4 चीजें जो यह साबित करती है कि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से बेहतर डीन एंब्रोज हैं

Enter captio

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर घटी घटनाओं के बाद, WWE धीरे-धीरे डीन एम्ब्रोज़ के हील टर्न के संकेत दे रही हैं। मंडे नाइट रॉ फिलहाल द शील्ड के इर्द-गिर्द घूम रही है, एम्ब्रोज़ पर ध्यान केंद्रित कर WWE ने फैन्स को शनिवार के सुपर शो डाउन इवेंट के लिए उत्साहित किया है।

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को द शील्ड के सबसे सफल सुपरस्टार है जबकि डीन एम्ब्रोज़ को हमेशा से ही इस ग्रुप की कमजोर कड़ी माना जाता हैं।

लेकिन हम यहां ऐसे चार तथ्य पेश करेंगे जिससे यह साबित हो जाएगा कि एम्ब्रोज़ रॉलिंस और रेंस से बेहतर हैं:

# 1 शील्ड के बीच हुए पहले मुकाबले में डीन एंब्रोज ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को क्लीन तरह से हराया था

Enter caption

साल 2016 में हुए बैटलग्राउंड पीपीवी में द शील्ड के सभी सदस्यों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था जिसमें एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस और रेंस को हराकर WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

रेंस और रॉलिंस हमेशा स्पॉटलाइट में रहे लेकिन एम्ब्रोज़ WWE के शिखर पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है।

youtube-cover

# 2 सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियन बने रहने वाले शील्ड के सदस्य हैं डीन एम्ब्रोज़

<p>

भले ही रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस फिलहाल चैंपियन हैं लेकिन द शील्ड में सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियन बने रहने सदस्य डीन एम्ब्रोज़ हैं।

कुल मिलाकर 730 दिनों तक चैंपियन रहने वाले एम्ब्रोज़ ने इस मामले रॉलिंस और रेंस को पछाड़ा है। रोमन रेंस की तरह लगातार पुश नहीं किए जाने के बावजूद एम्ब्रोज़ ने अपनी कड़ी मेहनत से यह साबित किया है कि वह मंडे नाइट रॉ के शीर्ष पर रहने के हकदार हैं।

youtube-cover

# 3 उनमें कंपनी के सबसे बेहतरीन हील बनने के सभी गुण मौजूद हैं

<p>

आप एक बार डीन एम्ब्रोज़ के इंडिपेंडेंट रैसलिंग करियर पर नजर डाले तो आपको यह पता चल जाएगा कि एम्ब्रोज़ के अंदर वह सभी गुण है जो उन्हें रैसलिंग जगत का सबसे बेहतरीन हील बना सकता है।

एम्ब्रोज़ का किरदार इतना रोचक है कि वह आगे चलकर क्या करने वाले,यह कोई नहीं कह सकता। अफवाहों की माने तो एम्ब्रोज़ जल्द ही हील बनने वाले हैं,अगर ऐसा होता है तो हमें आखिरकार एम्ब्रोज़ का वह रूप देखने को मिलेगा जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

youtube-cover

# 1 प्रोमो के मामले में वह रेंस और रॉलिंस से बेहतर हैं

<p>

द शील्ड ने रॉ में डेब्यू कर रैसलिंग जगत में खलबली मचाने के बाद से डीन एम्ब्रोज़ इस आइकॉनिक ग्रुप के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं।

एम्ब्रोज़ के रैसलिंग जगत के शीर्ष पर पहुंचने की भूख के बार में खुद कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन ने स्टोन कोल्ड के पॉडकास्ट में बात की। रोमन रेंस हमेशा से ही कंपनी के' गोल्डेन बॉय' रहे है लेकिन एम्ब्रोज़ ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के माध्यम से खुद को कंपनी के टॉप स्टार के रूप में स्थापित किया है।

youtube-cover

लेखक- आबिद खान , अनुवादक- संजय दत्ता

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications