WWE का इतिहास कई दशकों पुराना है, एक ऐसा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड जिसने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को कई महान रेसलर्स दिए हैं। मगर एक समय ऐसा भी था जब इन रेसलर्स का करियर भी शुरुआती दौर में था और उन्हें ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं थी, लेकिन WWE ने उन्हें इस इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई और आगे चलकर खूब फेम भी दिलाया।।विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में ऐसे भी रेसलर्स फाइट कर चुके हैं, जिनके माता-पिता या उससे पहली जनरेशन भी प्रो रेसलिंग से जुड़ी हुई थी। अभी तक आप समझ ही गए होंगे कि हम उन परिवारों की बात कर रहे हैं, जो पिछले कई दशकों से इस इंडस्ट्री को बेहतरीन रेसलर्स देते आ रहे हैं।हार्ट फैमिली, गुरेरो और ऑर्टन फैमिली ने भी WWE को कई दिग्गज सुपरस्टार्स दिए हैं। कुछ ऐसे अन्य रेसलिंग परिवारों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 रेसलिंग परिवारों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने WWE को कई महान रेसलर्स दिए हैं।हार्ट फैमिली ने WWE को दिए कई महान रेसलर्सBret Hart@BretHartI am proud to announce that I have partnered with Romero Distilling Co., in Calgary AB. They are truly the best there is when it comes to making premium luxury rum. Stay tuned for more to come! Check out at @romerodistilling10:33 AM · Aug 31, 20212848210I am proud to announce that I have partnered with Romero Distilling Co., in Calgary AB. They are truly the best there is when it comes to making premium luxury rum. Stay tuned for more to come! Check out at @romerodistilling https://t.co/0V6xv96QJzहार्ट फैमिली काफी दशकों से प्रो रेसलिंग से जुड़ी हुई है। स्टू हार्ट ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अपने परिवार को पहचान दिलानी शुरू की थी। उसके बाद ब्रेट हार्ट, ओवेन हार्ट और जिम नीडहार्ट ने प्रो रेसलिंग में इस परिवार की लीगेसी को आगे बढ़ाया। वहीं पिछले करीब एक दशक से WWE में ये जिम्मेदारी नटालिया ने संभाली हुई है।Nattie@NatbyNature👊 twitter.com/wwepr/status/1…WWE Public Relations@WWEPR.@NatbyNature talks upcoming @WWE SuperShow, being a woman in professional sports and carrying on her family's legacy with @fox43.WWE takes over the Giant Center in Hershey, PA this Saturday. To purchase tickets, please visit: bit.ly/3u4q2Gc. fox43.com/article/entert…9:18 AM · Sep 22, 202123513.@NatbyNature talks upcoming @WWE SuperShow, being a woman in professional sports and carrying on her family's legacy with @fox43.WWE takes over the Giant Center in Hershey, PA this Saturday. To purchase tickets, please visit: bit.ly/3u4q2Gc. fox43.com/article/entert…1:49 AM · Oct 11, 2018👊 twitter.com/wwepr/status/1…हार्ट फैमिली के कई मेंबर्स प्रो रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। मौजूदा समय में WWE में काम कर रहीं नटालिया इस फैमिली की अकेली मेंबर हैं और वो कई बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। उनके अलावा ब्रूस हार्ट ने भी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया था। वहीं डेवी बॉय स्मिथ जूनियर अभी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और इससे पहले कई नामी प्रोमोशंस में काम कर चुके हैं।