WWE: WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते फैंस को कई दमदार सैगमेंट देखने को मिले। शो में करीब 16 महीने बाद ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने वापसी की। दरअसल, डेक्सटर लूमिस (Dexter Lumis) और द मिज़ (The Miz) के बीच लैडर मैच के दौरान उन्होंने वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने द मिज़ की मदद करते हुए जीत दिलाने में मदद की थी।ब्रॉन्सन रीड के वापस आने के बाद फैंस को उम्मीद है कि अभी और भी स्टार्स WWE में वापस आ सकते हैं। ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही ढेरों स्टार्स रिटर्न कर चुके हैं और यह चीज़ जारी रह सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे जो ब्रॉन्सन रीड की तरह एक बार फिर से WWE में वापसी कर सकते हैं।4- पूर्व WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीनCHELSEA GREEN@ImChelseaGreenAnnual NYC night 2022 vs 201781929Annual NYC night ♥️2022 vs 2017 https://t.co/7WBsW1t3RLचेल्सी ग्रीन ने WWE में आने से पहले ही रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम कमा लिया था। इस दौरान वो IMPACT Wrestling, Lucha Underground और National Wrestling Alliance जैसे प्रमोशन्स में नज़र आ चुकी हैं। 2018 में उन्हें WWE ने साइन कर लिया था।WWE में उनका रन कुछ खास नहीं रहा। वो WWE रन के दौरान लगातार इंजरी से परेशान थीं। WWE ने उन्हें 15 अप्रैल 2021 को रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि, WWE अब उन्हें एक बार फिर से वापस लाना चाहती है। उनके वापस आने से विमेंस रोस्टर भी मजबूत हो जाएगा और फैंस को कई दमदार मैच देखने को मिल सकते हैं।3- मैट कार्डोना View this post on Instagram Instagram Postमैट कार्डोना (जैक रायडर) को WWE ने 2006 में साइन किया था। अपने WWE रन के दौरान उन्हें काफी ज्यादा सफलता मिली है। वो WWE टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं। वो ऐज के साथ भी काफी समय तक वर्क कर चुके हैं।मैट कार्डोना भी काफी समय से WWE में वापसी को लेकर बात कर रहे हैं। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो एक बार फिर से WWE में वापस आने को तैयार हैं। इसके अलावा वो Royal Rumble में आने को लेकर भी लगातार हिंट दे रहे हैं। वो भी एक बार फिर से WWE में वापसी कर सकते हैं।2- एरिक यंगLS11 Universe@LS11_Universeand finally, Alan Angels looks to break free and prove himself as a singles star as he goes head to head with Eric Young for the X-Division Championship with inSAnitY barred from the match21and finally, Alan Angels looks to break free and prove himself as a singles star as he goes head to head with Eric Young for the X-Division Championship with inSAnitY barred from the match https://t.co/zAP21Swhw743 साल के एरिक यंग एक बार फिर से WWE में वापसी कर सकते हैं। वो 1998 से रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्हें TNA में काफी ज्यादा सफलता मिली थी। WWE ने साल 2016 में उनके साथ डील साइन की थी, जिसके बाद वो NXT में नज़र आए थे। NXT में एरिक यंग सैनिटी ग्रुप के लीडर थे। NXT के मुकाबले मेन रोस्टर में इस ग्रुप का जलवा देखने को नहीं मिला। 2020 में कोरोना की वजह से WWE ने बजट कट्स के चलते उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था। ट्रिपल एच अब उन्हें एक बार फिर से WWE में वापस लाना चाहते हैं। ऐसे में अगर वो WWE में वापस आते हैं तो फैंस को मिड-कार्ड में कई अच्छी स्टोरीलाइंस देखने को मिल सकती हैं।1- मिकी जेम्सWWE Rent Free Spots@WWERentFreeRoyal Rumble 2022, Mickie James enters the Royal Rumble while being IMPACT Womens Champ.973135Royal Rumble 2022, Mickie James enters the Royal Rumble while being IMPACT Womens Champ. https://t.co/CMS2pXJCNOमिकी जेम्स प्रो-रेसलिंग की दुनिया की दिग्गज हैं। वो प्रो-रेसलिंग के बिजनेस में 1999 से काम कर रही हैं। अपने करियर में वो WWE, TNA और National Wrestling Alliance जैसे प्रमोशन्स का हिस्सा बन चुकी हैं। वो आखिरी बार WWE में 2021 में नज़र आई थीं।मिकी जेम्स इस समय IMPACT Wrestling का हिस्सा हैं। वो यहां पर लगातार रिटायरमेंट को लेकर हिंट दे रही हैं। ऐसे में वो एक बार फिर से WWE में वापस आ सकती हैं और अपने करियर को खत्म कर सकती हैं। अपने आखिरी रन में वो किसी नए सुपरस्टार को भी आगे ला सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।