WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी हैं। WWE में काम करने से हर एक सुपरस्टार का कद बढ़ जाता है। WWE इतिहास में टेलीविजन पर कई सारे कपल्स साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि, काफी सारे सुपरस्टार्स एक ही कंपनी में होने के बावजूद अपने निजी जीवन को अलग रखते हैं .इस समय कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनके जीवनसाथी भी WWE में ही काम कर रहे हैं। दूसरी ओर कई ऐसे भी सुपरस्टार हैं जिनके पार्टनर अन्य रेसलिंग प्रमोशन्स में नजर आ रहे हैं और कुछ रेसलिंग से पूरी तरह दूर हो गए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके पार्टनर WWE का हिस्सा नहीं है या वो किसी दूसरे प्रमोशन में काम कर रहे हैं।4- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसनMatt@MattyNitroImagine not making John Morrison and Franky Monet the first 2 picks for your brand. Couldn't be me #WWEDraft5:51 AM · Oct 2, 20211Imagine not making John Morrison and Franky Monet the first 2 picks for your brand. Couldn't be me #WWEDraft https://t.co/63i17KIDYZजॉन मॉरिसन ने 2019 में WWE के अंदर वापसी की थी और इसके बाद से वो कंपनी का अहम हिस्सा बने हुए हैं। जॉन मॉरिसन Raw ब्रांड में शामिल हैं। आपको बता दें कि उनकी पत्नी फ्रैंकी मोनेट भी एक रेसलर हैं। दोनों एक ही समय पर WWE का हिस्सा थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। उनकी शादी 2018 में हुई थी और इसके बाद से वो साथ हैं।फ्रैंकी ने फरवरी 2021 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और लग रहा था कि भविष्य में मॉरिसन और मोनेट को टीवी पर साथ देखने का मौका मिलेगा। हालांकि, कुछ समय पहले एक बड़ी खबर सामने आई जिसमें पता चला कि फ्रैंकी मोनेट को WWE ने रिलीज कर दिया है। इस सुपरस्टार ने NXT में ज्यादा मैच नहीं लड़े थे और वो अपनी नई शुरुआत कर रही थीं।Soᥲᥕᥲx✨@Soawax_Bye Franky Monet and WELCOME BACK Taya Valkyrie !7:23 AM · Nov 5, 2021628Bye Franky Monet and WELCOME BACK Taya Valkyrie ! https://t.co/VlBAnydCq3सभी प्रशंसक उन्हें WWE में सफलता हासिल करते हुए देखना चाहते थे लेकिन कंपनी में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। अच्छी बात यह है कि जॉन मॉरिसन को रिलीज नहीं किया गया है और वो अभी भी कंपनी का अहम हिस्सा बने हुए हैं। फ्रैंकी को WWE से जाने के बावजूद उतना नुकसान नहीं होगा क्योंकि कोई भी प्रमोशन इस टैलेंटेड सुपरस्टार को अपने साथ जोड़ने में खुश होगा।