WWE: WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने इंटरजेंडर मैच में हिस्सा लिया। WWE इंटर-जेंडर मैचों को काफी कम बुक करता है। हालांकि, वो एक मात्र WWE सुपरस्टार नहीं है, जिन्होंने इंटर-जेंडर मैच में लिया है। इंडिपेंडेंट रेसलिंग में इस तरह के इंटरजेंडर मैच काफी ज्यादा बुक होते हैं।
यह मैच लाइव टीवी पर बेहद कम दिखाई देते हैं। हालांकि, इसके बाद भी WWE ने कई फीमेल स्टार्स को इंटरजेंडर मैच के लिए बुक किया है और उन्हें जीत भी मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने मेल रेसलर्स को हराया हुआ है।
4- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली
इस हफ्ते Raw के दौरान स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामना जजमेंट डे से हुआ था। इस मैच में अकीरा टोजावा की वजह से जजमेंट डे को हार का सामना करना पड़ा था। अकीरा टोजावा के डिस्ट्रेशन की वजह से फिन का ध्यान हट गया था, जिस वजह से उन्हें इस मैच के हार का सामना करना पड़ा था।इस मुकाबले के बाद में हार के बाद रिया रिप्ली ने अकीरा पर अटैक कर दिया था।
साथ ही उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने शानदार इन-रिंग परफॉरमेंस दी थी। हालांकि, इस मैच के अंत में रिया रिप्ली ने अकीरा को हरा दिया था। रिया रिप्ली को WWE कई बार मेल स्टार्स के साथ बुक कर चुका है। इससे पहले उन्होंने ल्यूक गैलोज़ को भी उठाकर पटक दिया था।
3- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन बैकी लिच
द मैन कैरेक्टर में आने से पहले बैकी लिच, कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी थीं। इस स्टोरीलाइन में उनके और जेम्स एल्सवर्थ के बीच नवंबर 2017 में SmackDown में मैच हुआ था। इस मैच में जेम्स एल्सवर्थ ने बीच में ही मैच को छोड़कर भागने की कोशिश की थी।
इस दौरान पूरा विमेंस लॉकर रूम एंट्रेंस रैंप पर आ गया था, जिसके बाद जेम्स एल्सवर्थ को फिर से रिंग में जाना पड़ा था। बैकी ने इसके बाद उन्हें अपने सबमिशन मूव में लॉक कर लिया था और जेम्स एल्सवर्थ ने टैपआउट कर दिया था। यह काफी खास पल था।
2- WWE हॉल ऑफ फेमर मॉली हॉली
WWE रन के दौरान मॉली हॉली, हरिकेन के साथ ही नज़र आती थीं। WrestleMania 18 से पहले द हरिकेन हार्डकोर चैंपियन थे। ये चैंपियनशिप भी 24/7 चैंपियनशिप की तरह कभी भी डिफेंड की जा सकती थी। इस दौरान मॉली हॉली ने हरिकेन को बैकस्टेज हराकर इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
वो ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह सकी थीं और क्रिश्चियन ने उन्हें हराकर ये चैंपियनशिप जीत ली थी। हालांकि, वो भी ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह सके थे और मेवन ने उन्हें हराकर ये चैंपियनशिप जीत ली थी। मॉली हॉली दो बार विमेंस चैंपियन भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें 2021 में हॉल ऑफ फेम में भी जगह दी गई थी।
1- ओस्का
ओस्का और जेम्स एल्सवर्थ के बीच SmackDown में कई बार मैच हो चुके हैं। ये दोनों ही स्टार्स जुलाई 2018 में एक-दूसरे के खिलाफ मैच में नज़र आए थे। इस मैच को जेम्स एल्सवर्थ बीच में ही छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद ओस्का को काउंटआउट से जीत मिल गई थी।
इस मैच के बाद अगले शो में इन दोनों ही स्टार्स का एक बार फिर से सामना हुआ था। ये लंबरजैक मैच था, जिस वजह से जेम्स एल्सवर्थ इस मैच से भाग नहीं पाए थे और ओस्का ने उन्हें इस मैच में आसानी से हरा दिया था। हालांकि, इस मैच के बाद कार्मेला ने ओस्का पर हमला कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।