WWE को पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। WWE इतिहास में टेलीविजन पर कई सारे रेसलिंग कपल्स देखने को मिल चुके हैं। कई बार सुपरस्टार्स स्टोरीलाइन में एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहते हैं वहीं कई मौकों पर WWE अपने रेसलर्स की असली रिलेशनशिप का उपयोग टेलीविजन पर करता है। इस समय भी WWE में कई रेसलिंग कपल्स काम कर रहे हैं।WWE के अलावा कई अन्य रेसलिंग प्रमोशन्स मौजूद है और वहां भी ढेरों सुपरस्टार्स काम करते हैं। WWE में रहते हुए सुपरस्टार्स को काफी सफलता मिलती है और वो फेमस हो जाते हैं। हालांकि, AEW और Impact Wrestling में काम करने वाले स्टार्स भी चर्चा का विषय रहते हैं। इन प्रमोशन्स में भी कई सारे कपल्स रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE के बाहर 4 सबसे फेमस रेसलिंग कपल्स के बारे में बात करने वाले हैं।4- WWE के पूर्व सुपरस्टार एडम कोल और ब्रिट बेकर View this post on Instagram Instagram Postएडम कोल और ब्रिट बेकर के नाम से हर कोई परिचित होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स AEW में काम कर रहे हैं। एडम कोल को WWE के NXT ब्रांड में जबरदस्त सफलता मिली थी लेकिन उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद AEW में कदम रखा। उनकी गर्लफ्रेंड ब्रिट बेकर पहले से ही AEW का हिस्सा बनी हुई थीं।एडम और ब्रिट काफी समय से रिलेशनशिप में थे और सालों तक वो अलग-अलग प्रमोशन्स में रहे। हालांकि, अब वो एक साथ आ चुके हैं। टेलीवजन पर दोनों अभी साथ नजर नहीं आए हैं लेकिन भविष्य में एडम कोल और डॉक्टर ब्रिट बेकर को AEW में साथ देखना खास रहेगा। ब्रिट बेकर के पास इस समय AEW विमेंस चैंपियनशिप है। View this post on Instagram Instagram Postवो लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रही हैं। दूसरी ओर एडम कोल ने कुछ महीनों पहले ही अपना डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वो AEW की कुछ अहम स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने हुए हैं। दोनों की जोड़ी को सभी रेसलिंग फैंस काफी पसंद करते हैं और इसी कारण यह कपल काफी फेमस है।