Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) को कंपनी की जिम्मेदारी संभाले हुए कई महीने बीत चुके हैं। ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई बड़े बदलाव किए है। बता दें, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके कैरेक्टर में ट्रिपल एच बड़ा बदलाव कर चुके हैं।ट्रिपल एच ने ऑस्टिन थ्योरी, बॉबी लैश्ले जैसे कई सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव करके सही फैसला किया है। यही नहीं, द गेम ने इस दौरान कई सुपरस्टार्स के लोकप्रिय कैरेक्टर्स को समाप्त करके उन्हें दूूसरा गिमिक दे दिया। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे लोकप्रिय WWE कैरेक्टर्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Triple H ने समाप्त कर दिया।4- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच का हील कैरेक्टर View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच ने SummerSlam 2021 में हील सुपरस्टार के रूप में वापसी की थी। बैकी का यह हील कैरेक्टर काफी अनोखा था और इस कैरेक्टर में उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया था। हालांकि, WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद ट्रिपल एच ने बैकी लिंच के इस कैरेक्टर को समाप्त कर दिया।बैकी लिंच ने SummerSlam 2022 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच हारने के बाद बेबीफेस टर्न ले लिया था। बता दें, इस इवेंट के कुछ समय बाद बैकी लिंच ब्रेक पर चली गईं थी और उनकी Survivor Series WarGames से ठीक पहले हुए SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी हुई। वापसी के बाद बैकी लिंच Raw में डैमेज कंट्रोल के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन चुकी हैं।3- भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी का डांसिंग गिमिक View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच द्वारा WWE की जिम्मेदारी संभालने से कुछ महीने पहले SmackDown में शैंकी को डांसिंग गिमिक दे दिया गया था। इस गिमिक में आने के बाद से ही शैंकी को WWE के शोज और सोशल मीडिया पर अटैंशन मिलना शुरू हो गया था। वहीं, शैंकी के यह गिमिक अपनाने के बाद उनके साथी जिंदर महल उनसे परेशान रहने लगे थे।ऐसा लगा था कि शैंकी SmackDown में जिंदर महल से अलग हो जाएंगे और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिलेगा। हालांकि, ट्रिपल एच ने WWE का कंट्रोल हासिल करने के बाद अचानक इस स्टोरीलाइन को समाप्त कर दिया। इसके बाद से ही शैंकी ब्लू ब्रांड में दिखाई नहीं दिए हैं।2- WWE सुपरस्टार इलायस का इजेक्यूल कैरेक्टर View this post on Instagram Instagram Postइलायस ने कई महीने तक WWE प्रोग्रामिंग से दूर रहने के बाद अप्रैल 2022 में Raw के एपिसोड के दौरान इजेक्यूल के रूप में वापसी की थी। वापसी के बाद इजेक्यूल ने खुद को इलायस का भाई बताया था और उन्होंने केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत की थी। जल्द ही, इलायस का इजेक्यूल कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आने लगा था।यह कहना गलत नहीं होगा कि केविन ओवेंस ने इजेक्यूल कैरेक्टर को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, ट्रिपल एच ने इजेक्यूल कैरेक्टर को समाप्त कर दिया और कुछ महीने तक ब्रेक पर रहने के बाद इजेक्यूल ने इलायस के रूप में वापसी कर ली। हालांकि, इलायस के रूप में वापसी के बाद भी अभी तक उन्हें बड़ा पुश नहीं दिया गया है।1- WWE सुपरस्टार वीर महान View this post on Instagram Instagram Postवीर महान ने काफी हाइप के साथ WrestleMania 38 के बाद हुए Raw के एपिसोड में नए कैरेक्टर में वापसी की थी। वापसी के बाद वीर महान को हर हफ्ते लोकल टैलेंट्स के खिलाफ मैच में बुक किया जाने लगा और वीर ये सभी मैच आसानी से जीत रहे थे। बता दें, वीर महान रिंग में अपने डोमिनेंस और अनोखे लुक की वजह से फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे।हालांकि, ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद वीर महान के इस लोकप्रिय कैरेक्टर को समाप्त करके उन्हें NXT में वापस भेज दिया। मौजूदा समय में वीर महान ने NXT में सौरव गुर्जर उर्फ सांगा के साथ इंडस शेर नाम की टैग टीम बना ली है। बता दें, इस वक्त इंडस शेर को ताकतवर टीम के रूप में बुक किया जा रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।