विमेंस ने भी रेसलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया है और टाइटल जीतकर नई इबारत लिखी हैं। WWE अपने विमेंस डिविजव को अच्छा प्रमोट कर रहा है। इसके अलावा बाकी कंपनी भी विमेंस सुपरस्टार्स को पुश देता आया है।
WCW हो या फिर इम्पैक्स रेसलिंग सभी ने WWE की तर्ज पर अपने विमेंस रेसलर्स को अच्छी स्टोरीलाइन दी है और सफलता प्राप्त करने का मौका दिया है। आज हम उन 4 विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने मेंस टाइटल को जीता है।
WWE की पूर्व सुपरस्टार चायना
साल 1997 में WWE में चायना (Chyna) ने डेब्यू किया और ट्रिपल एच के साथ दिखाई देने लगी। कुछ समय बाद चायना Dx की मुख्य मेंबर बनीं और ट्रिपल एच-शॉन माइकल्स के साथ काम करने लगी। 1999 में चायना ने मेंस के रॉयल रंबल में 30वें नंबर पर एंट्री की और सभी को चौंका दिया। जिसके बाद चायना का फ्यूड इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैफ जैरट के खिलाफ हुआ। चायना ने जैफ जैरट को अनफॉरगिवन में गुड हाउसकीपिंग मैच में ढेर कर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता था।