Royal Rumble: WWE यूनिवर्स इन दिनों रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसके लिए मेंस और विमेंस रंबल मैचों के अलावा भी कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रंबल मैच ही इस इवेंट को सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा होते हैं।इतिहास को उठाकर देखें तो ऐसी कई फीमेल सुपरस्टार्स हैं, जो मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेकर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। मौजूदा रोस्टर में भी कई ऐसी विमेंस रेसलर्स हैं, जो मेल सुपरस्टार्स की बुरी हालत कर सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 फीमेल WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेकर मेल सुपरस्टार्स के छक्के छुड़ा सकती हैं।#)Royal Rumble मैच में अपनी धाक जमा सकती हैं रिया रिप्लीJust Alyx@JustAlyxCentralPeople are calling it the SLAM HEARD AROUND THE WORLD. Here's my thoughts on Rhea Ripely bodyslamming 6' 8" Luke Gallows on WWE RAW.#WWERAW #WWE #RAW #RheaRipley #WrestlingTwitter201People are calling it the SLAM HEARD AROUND THE WORLD. Here's my thoughts on Rhea Ripely bodyslamming 6' 8" Luke Gallows on WWE RAW.#WWERAW #WWE #RAW #RheaRipley #WrestlingTwitter https://t.co/cLGaeeiOajरिया रिप्ली इस समय WWE में द जजमेंट डे की मेंबर के रूप में काम कर रही हैं और पिछले कई महीनों से उन्हें खासतौर पर डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ देखा गया है। रिप्ली की जबरदस्त फ़िजिक और ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बहुत आसानी से ल्यूक गैलोज़ को उठाकर स्लैम लगाया था।वहीं उनकी ताकत और हील किरदार के मिश्रण ने उन्हें फैंस के लिए एक बड़े आकर्षण का केंद्र बनाया हुआ है। वो जब गैलोज़ जैसे लंबे और तगड़े सुपरस्टार को स्लैम लगा सकती हैं तो अन्य मेल रेसलर्स को धूल चटाने में उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।#)राकेल रॉड्रिगेज़राकेल रॉड्रिगेज़ ने साल 2016 में WWE को जॉइन किया था। वो आगे चलकर NXT विमेंस चैंपियन बनने के अलावा ब्रांड की विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बनीं। उनकी लोकप्रियता में तगड़ा उछाल तब देखा गया जब उन्होंने 2022 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया।उनकी 6 फुट की लंबाई उन्हें रोस्टर की सबसे लंबी फीमेल सुपरस्टार्स में से एक बनाती है, वहीं उनके पास ताकत की भी कोई कमी नहीं है, जिसकी मदद से वो अपनी विरोधियों का पीट-पीटकर बुरा हाल करती आई हैं। रॉड्रिगेज़ मेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कर पाएं या ना, लेकिन कई रेसलर्स को एलिमिनेट करने का दमखम रखती हैं।#)शेना बैज़लरWrestling News@WrestlingNewsCoNatalya confirmed that she suffered a broken nose from Shayna Baszler’s knee strike on #SmackDown50055Natalya confirmed that she suffered a broken nose from Shayna Baszler’s knee strike on #SmackDown https://t.co/LXVtS7nOgFशेना बैज़लर मौजूदा WWE रोस्टर की सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं, जिनका टेक्निकल रेसलिंग स्टाइल उन्हें एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर सिद्ध करता है। बैज़लर NXT चैंपियन रही हैं और मेन रोस्टर पर विमेंस टैग टीम चैंपियन होने का गौरव भी प्राप्त कर चुकी हैं।वो पूर्व MMA फाइटर रही हैं और WWE में आर्मबार और रीयर-नेकेड चोक जैसे खतरनाक सबमिशन मूव्स लगाकर अपनी विरोधियों को धराशाई करती आई हैं। खास बात ये है कि उन्हें कई तरह के मार्शल आर्ट्स में महारत हासिल है, इसलिए उन्हें मेंस Royal Rumble मैच में अन्य सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए।#)शार्लेट फ्लेयरशार्लेट फ्लेयर, रोस्टर की अधिकांश फीमेल सुपरस्टार्स से लंबी और तगड़ी हैं, लेकिन पूरे लॉकर रूम में शायद ऐसे बहुत कम रेसलर्स होंगे जो एथलेटिक एबिलिटी में उनकी बराबरी कर पाएं। उनकी मसल्स तगड़ी हैं और अपनी बॉडी को शानदार तरीके से स्ट्रेच कर फिगर-8 लेग लॉक लगाती हैं।इसके अलावा उनका पावरबॉम्ब, मूनसॉल्ट और स्पीयर मूव मेल सुपरस्टार्स पर बहुत प्रभावी साबित हो सकता है। उन्हें खतरनाक तरीके के मैच लड़ने से भी कोई परहेज नहीं है। ये सभी बातें दर्शाती हैं कि वो मेंस Royal Rumble मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।