WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ द बार और समोआ जो के साथ टैग टीम मैच में चोटिल हो गए थे। इस चोट के बाद डीन एम्ब्रोज़ अगले 6-7 महीनों तक रिंग से बाहर हो गए हैं। चोट के बाद डीन सर्जरी के लिए गए हैं और फिलहाल उनकी वापसी का सवाल नहीं उठता। इसमें कोई शक नहीं है कि WWE को मेन रोस्टर में डीन एम्ब्रोज़ की जरुरत है।
WWE में 6 साल के लंबे करियर में डीन मेन स्टार रहे हैं, खासकर तब जब जॉन सीना और सैथ रॉलिंस चोटिल हुए हैं। हालांकि WWE में उन्हें वह पुश मिल नहीं जो सीना और सैथ को मिला।
उन्हें हमेशा कंपनी द्वारा इग्नोर किया गया और एक मिडिल कार्ड प्लेयर के रुप में ट्रीट किया गया। हमारे ख्याल से चोट के बाद डीन को सही तरह से बुक करने की जरुरत है, जो उनके करियर को एक नए मुकाम तक लेकर जाए। वापसी के बाद डीन एम्ब्रोज़ के WWE में 4 संभावित मुकाबले हो सकते हैं। आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 संभावित मुकाबलों पर।