#4 बॉबी लैश्ले
WWE को स्ट्रॉमैन को बॉबी लैश्ले के साथ फिउड में डालना चाहिए। शायद WWE इन दोनों के बीच एक फिउड होने के संकेत दे रही है। वे पिछले कुछ हफ्तों से टीम में रहकर काम कर रहे है। दोनों ने पिछले कुछ हफ्तों में एक-दूसरे के साथ मिलकर काम किया है और एक-दूसरे की मदद भी कर रहे हैं। इसलिए, WWE को इनमें से किसी एक सुपरस्टार से दूसरे सुपरस्टार पर हमला करवाना चाहिए ताकि इन दोनों की फिउड शुरू हो सके। लेखक- सीन एंडरमैन अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor