#4 डीन एम्ब्रोज़
फिलहाल डीन एम्ब्रोज़ चोट की वजह से बाहर हैं और समरस्लैम तक उनके वापसी की उम्मीद है। अगर रॉलिंस तब तक चैंपियन बने रहते हैं तो शील्ड के इन दोनों सदस्यों के बीच भिड़ंत देखने लायक होगी।
बैलर की तरह ही एम्ब्रोज़ भी हील टर्न कर सकते हैं। फेस रूप में डीन का किरदार फीका पड़ने लगा है और बदलाव के लिए उनका हील टर्न सही विकल्प है। डीन एम्ब्रोज़ हील रूप में अच्छा काम करने में सक्षम हैं।
रॉलिंस और एम्ब्रोज़ के बीच केमिस्ट्री कमाल की है और पिछले साल दोनों के मैच को ध्यान में रखते हुए वापस उनकी भिड़ंत देखने लायक होगी।
लेखक: शॉन अंडरमैन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor