WWE को विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) और उनके साथियों ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचाने के लिए बहुत कठिन परिश्रम किया है। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिनका करियर शुरू और उसका अंत भी यहीं हुआ और इन-रिंग करियर को अलविदा कहने के बाद भी कुछ पूर्व रेसलर्स ने यहां काम करना जारी रखा।WWE में आज भी कई ऐसे पूर्व दिग्गज प्रो रेसलर्स हैं जो बैकस्टेज प्रोड्यूसर, कमेंटेटर या कुछ अन्य भूमिकाओं में रहकर काम कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 पूर्व प्रो रेसलर्स के बारे में आपको बताएंगे, जो अभी WWE में ऑन-स्क्रीन रोल्स निभाते हुए नजर आते हैं।#)WWE में कमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे हैं कोरी ग्रेव्सThe Signature Spot@SignatureSpotThrowback Thursday: Corey Graves vs Leakee (who became Roman Reigns) from Florida Championship Wrestling on November 20, 2011. Dusty Rhodes would be on commentary for the match as Leakee earned the pinfall victory following the Samoan Drop.@WWEGraves @WWERomanReigns3:30 AM · Dec 24, 20215013Throwback Thursday: Corey Graves vs Leakee (who became Roman Reigns) from Florida Championship Wrestling on November 20, 2011. Dusty Rhodes would be on commentary for the match as Leakee earned the pinfall victory following the Samoan Drop.@WWEGraves @WWERomanReigns https://t.co/A2voKZEvEhआज के प्रो रेसलिंग फैंस ने कई बार WWE के इवेंट्स में कोरी ग्रेव्स को कमेंट्री करते देखा होगा। मगर काफी लोग इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि ग्रेव्स WWE में एक रेसलर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उनके प्रो रेसलिंग करियर की शुरुआत करीब 2 दशक पहले हुई थी।एक रेसलर के रूप में उन्हें ज्यादा सफलता तो नहीं मिल पाई, लेकिन ROH, NWA और Impact Wrestling जैसे टॉप प्रोमोशंस में काम करने का अनुभव जरूर हासिल किया। उन्होंने साल 2011 में WWE को जॉइन किया, जहां उन्होंने FCW और OVW जैसे डेवलपमेंटल ब्रांड्स में काम किया।Daily DDT@FanSidedDDTCorey Graves' "IT'S BOSS TIME" doesn't have the same bravado as when Michael Cole used to say it. #RAW THIS is how you do it, Graves...6:16 AM · Sep 24, 201934161Corey Graves' "IT'S BOSS TIME" doesn't have the same bravado as when Michael Cole used to say it. #RAW THIS is how you do it, Graves... https://t.co/NYq3HtExeeआगे चलकर NXT में परफॉर्म करना शुरू किया, जहां वो एड्रियन नेविल के साथ एक बार टैग टीम चैंपियन भी बने। दुर्भाग्यवश साल 2014 में उन्हें गंभीर चोट का शिकार होना पड़ा, जिसकी वजह से वो कई महीनों तक इन रिंग एक्शन से दूर रहे।आखिरकार 2014 में हुए NXT Takeover: R Evolution में उन्होंने अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया। उसके बाद उन्होंने कमेंट्री में कदम रखा और इस नए किरदार में फैंस ने उन्हें बहुत पसंद भी किया। खास बात यह है कि खुद दिग्गज कमेंटेटर जिम रॉस उनकी कमेंट्री स्किल्स की तारीफ कर चुके हैं।