#3 बिग कैस
बिग कैस को मनी इन द बैंक में डेनियल ब्रायन से हारने के दो दिनों बाद कंपनी से निकाल दिया गया। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने चोट से अपनी रिकवरी की थी और स्मैकडाउन में वापसी करने के बाद ऐसा लगा कि वह कंपनी की टॉप हील बन जाएंगे। ऐसा होने के बजाय, कंपनी ने उन्हें निकाल दिया। ऐसा होने की संभावना काफी ज्यादा है कि कंपनी उन्हें वापस नहीं लाएगी। अफवाहों के अनुसार उनके खराब बर्ताव के कारण उन्हें निकाला गया था। उन्हें निकालने से पहले कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने एक प्राइवेट मीटिंग भी रखी थी।
Edited by Staff Editor