#2 द रॉक
आखिरी बार हमने द रॉक को रैसलमेनिया 32 में देखा था जब उनका मुकाबला एरिक रोवन के साथ होने वाला था। उन्होंने इस मुकाबले में लड़कर रैसलमेनिया में सबसे छोटे समय तक चले मैच का रिकॉर्ड बनाया। उसके बाद कंपनी ने उन्हें कई बार रिंग के अंदर लाने की कोशिश की है लेकिन उनके काफी बिजी होने के कारण कंपनी ऐसा करने में नाकाम रही। हाल ही में द रॉक ने कंपनी में अपनी वापसी को लेकर इच्छा जताई है। हालांकि उनके मूवी प्रोड्यूसर्स उन्हें रैसलिंग करने का जोखिम उठाने नहीं देंगे, क्योंकि अगर वह मुकाबले के दौरान चोटिल हो जाते हैं तो प्रोडक्शन को बड़ा नुकसान होगा। भले ही वह रैसलिंग और अपने फैंस को काफी प्यार करते हैं, लेकिन जुमानजी 2, हॉब्स और शॉ जैसी फिल्मों को साइन करने के कारण कम से कम अगले कुछ सालों तक तो हम उन्हें कंपनी में नहीं देख पाएंगे।